होमगार्ड के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
टोड़ीफतेहपुर। थाना परिसर टोड़ी फतेहपुर में थानाध्यक्ष व होमगार्ड कम्पनी कमाण्डर गुरसरांय की उपस्थिति में गुरसरांय कम्पनी में तैनात होमगार्ड लक्ष्मीनारायण के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पहली बार होमगार्ड के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष शेरपाल सिंह व कम्पनी कमाण्डर दीपेन्द्र सिंह द्वारा होमगार्ड लक्ष्मीनारायण को समस्त पुलिस स्टाप एव होमगार्डों ने फूल मालाये पहनाकर उपहार देकर सम्मानित कर विदाई दी। थानाध्यक्ष ने गार्ड के मृदुल स्वभाव की सराहना करते हुये कार्यकाल की सराहना की।महिला कोस्टेबिलो द्वारा भी उपहार दिए गए।नट पहलवान द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी पुलिस स्टाप ने सराहा।इस अवसर पर थाना उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र त्रिपाठी,अरविन्द सिंह,मुन्शी सुशील कुमार,पप्पू,होमगार्ड खुशालीराम,हाकिम सिंह,कालूराम,रमेशचन्द्र,नवी अहमद,धर्मेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाप रहा।