होनहार छात्र ने एम टेक में अमेरिका यूनिवर्सिटी में पाया प्रथम स्थान
गुरसरांय। नगर के कुश पालीवाल ने एमटेक के एमएस वाटर रिसोर्स में अमेरिका की यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश एवं गुरसराय नगर का गौरव बढ़ाया है। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित कृष्ण चंद्र पालीवाल के पौत्र एवं मुकुंद पालीवाल के पुत्र तथा चेयरमैन देवेश पालीवाल के भतीजे कुश पालीवाल ने बड़ी यूनिवर्सिटी बेस्ट लैपेट इंडियाना स्टेट अमेरिका में एमएस कोर्स वाटर रिसोर्स के अंतर्गत पूरी यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश, जनपद एवं नगर का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही सभी ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।