हेयर कटिंग सैलून व पार्लर खोलने के लिए मण्डलायुक्त को दिया ज्ञापन
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ एवं सलमानी समाज से नासिर सलमानी के संयुक्त नेतृत्व में मंडलायुक्त को जनपद में बन्द हेयर कटिंग सलून एवं ब्यूटी पार्लर को खोलने के लिए ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अवगत कराया गया कि लाॅकडाउन के बाद जनपद में सभी कटिंग सलून एवं ब्यूटी पाॅर्लर प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद हैं। 20 मई को शासन के आदेशानुसार जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों को खोला गया। परंतु जनपद में बन्द हेयर कटिंग सलून एवं ब्यूटी पार्लर आदि प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए कोई भी प्रतिष्ठान संचालकों को कोई स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई। जिसके कारण प्रतिष्ठानों के संचालकों की आर्थिक स्थिति अति दयनीय एवं निराशाजनक उत्पन्न हो गई। जबकि प्रतिष्ठान हेयर कटिंग सलून एवं ब्यूटी पार्लर के संचालकों ने एकत्र होकर संपूर्ण तरह से शासन के दिशा अनुसार कार्य करने का सुरक्षा के साथ निर्णय लिया है। ज्ञापन में प्रतिष्ठानों को खोलने का आग्रह करते हुए मार्गदर्शन के साथ जनपद में अनुमति देने की मांग की गई। इस अवसर पर नासिर सलमानी, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद फिरोज, अकील, ईशान, जावेद, भोलू , असलम, मोहम्मद आमिर, प्यारे भाई, शाहिद, अब्दुल रहमान, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद जावेद, एहतेशाम, मोहम्मद इजहार, राजेश सैन, संतोश सैन, महेंद्र सैन, कुलंजन सेन आदि उपस्थित रहे।