हिस्ट्रीशीटरों और अवैध खनन कारोबारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें: प्रभारी मंत्री
झांसी। जनपद में अभियान चलाकर हिस्ट्रीशीटरों और अवैध खनन कारोबारियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाये। जनपद में आये प्रवासी श्रमिकों का मनरेगा जाॅब कार्ड बनाकर काम दें और राशन कार्ड भी प्राथमिकता से बनाये जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायतों को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। मनरेगा में जेसीबी का किसी भी सूरत में इस्तेमाल न हो, जो भी कार्य किये जाये वह श्रमिकों से ही कराया जाये। पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर से पेयजलापूर्ति कराई जाये ताकि कोई भी प्यासा न रहे। उक्त सभी निर्देश सोमवार को कैबिनेट मंत्री, आबकारी एवं मद्य निषेध व प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने कोविड-19 व विकास कार्यो सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा जूम मीटिंग एप के माध्यम से अध्यक्षता करते हुये दिये।
प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 की समीक्षा करते हुए जनपद में कोविड एल-1 हास्पिटल, एल-1 अटैच फसिलिटी व एल-3 हास्पिटल की जानकारी ली। उन्होंने जनपद में ट्र्नेट मशीन की उपलब्धता और टेस्टिंग चालू हो गयी है उसके विषय में भी जानकारी ली। साथ ही जनपद में वैन्टीलेटरों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली गयी। उन्होने कहा कि लोगों की प्रापर जांच हो और कोरोना से बचाव के लिये सोशल डिस्टेसिंग व मास्क के प्रयोग के लिए जागरुक किया जाये। उन्हांेने जनपद में अभी तक कितने कोविड-19 के सैम्पल लिये गये उसकी जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने मनरेगा कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में आये श्रमिकांे को काम दिया जाये कोई भी श्रमिक जाॅब कार्ड व राशन कार्ड से वंचित न हो। यदि शिकायत मिलेगी तो कार्यवाही की जायेगी। मनेरगा कार्य की समीक्षा के दौराना मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में एक गांव-एक तालाब के तहत जनपद में 496 तालाबों के जीर्णोद्वार व गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। बैठक में गेहूं खरीद विषयक भी जानकारी ली और लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत खरीद करने के निर्देश दिये। उन्होने राशन वितरण व राशन कार्ड बनाये जा रहे कार्य की भी समीक्षा की और निर्देश दिये कि सभी प्रवासियों के राशन कार्ड व खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये। सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा ने क्षेत्र के बड़े तालाबों की डी सिल्टिंग कराये जाने व किसानों को मोटीवेट करते हुये तालाब की मिटटी खेतो में ले जाने के लिए सुझाव दिया। सांसद जालौन भानू प्रताप सिंह वर्मा ने मुफ्त राशन वितरण में कोटेदार द्वारा पैसे लिये जाने की शिकायत की और कहा कि कोटेदार से पैसा वापस दिलाया गया, अब समस्या नहीं है। उन्होने सुझाव देते हुये कहा कि राशन वितरण में नोडल अधिकारी मौके पर राशन वितरण कराये ताकि समस्या न हो।
विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा ने कोरोना संकट में लाॅकडाउन के दौरान प्रवासियों के लिये झांसी में जो राशन, पानी, इलाज के साथ परिवहन की जो प्रशासन द्वारा व्यवस्था की उसकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मेयर नगर निगम रामतीर्थ सिंघल ने जनपद में ट्रांसपोर्ट नगर नहीं है। यहां ट्रांसपोर्ट हब बनने की असीम सम्भावनाये है। उन्होने किराना बाजार को पुरानी गल्ला मण्डी में स्थाई रुप से शिफ्ट किये जाने का सुझाव दिया। एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन ने गांव में प्रधानांे द्वारा सही ढंग से कार्य नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में ग्राम में समिति बना दी जाये ताकि गांव का बेहतर विकास हो सके।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जनपद में अब तक 61.500 मैट्रिक गेहूं खरीद कर लिया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 65 प्रतिशत है। उन्होने बताया कि लगभग 35 करोड़ का भुगतान शेष है जो जल्द हो जायेगा। उन्होने अवैध खनन के खिलाफ अब तक की गयी कार्यवाही की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि किसी भी दशा में अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने जिले की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई की जानकारी दी। इस मौके नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, एडीएम राम अक्षयवर चैहान, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल सहित समस्त विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।