हाउस टू हाउस मैपिंग का डाटा घर बैठ कर एकत्र किया तो होगी कार्रवाई: आंन्द्रा

झांसी। हाउस टू हाउस मैपिंग का डाटा इतना पारदर्शिता के साथ हो कि उसे जनगणना टीम द्वारा स्वीकार किया जाए। यदि घर बैठकर डाटा एकत्र किया जाता हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में हाउस टू हाउस मैपिंग में सभी व्यक्तियों की जानकारी एकत्र की जाए, साथ ही मोबाइल नंबर भी अवश्य लिया जाए। अभी तक बाहर से आने वाले तथा संदिग्ध व्यक्तियों का ही डाटा तैयार किया जा रहा था। लेकिन अब सभी का डाटा एक सप्ताह में सुरक्षित किए जाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बुधवार को विकास भवन सभागार में उपस्थित अधिकारियों से हाउस टू हाउस मैपिंग कार्य की समीक्षा करते हुए दिए।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि विभिन्न स्तरों से हाउस टू हाउस मैपिंग का डाटा एकत्र किया जा रहा हैं, ताकि प्राप्त होने वाला डाटा त्रुटिरहित हो। उन्होंने कहा कि सारी सूचनाएं निश्चित प्रपत्र पर दी जानी है उसी के अनुसार डाटा पूर्ण किया जाए। यदि मोबाइल नंबर नहीं लिया जाता है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक तहसीलवार, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा ब्लॉकवार डाटा की जानकारी ली और कहा कि एक-एक घर को छानना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि धर्मगुरु व व्यापारिक संगठन भी अपना सहयोग देते हुए हाउस टू हाउस डाटा उपलब्ध कराएं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने परगना के राजस्व ग्रामांे का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी खंड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक का डाटा तथा ईओ अपने नगर पालिका व नगर पंचायत का डाटा तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि एमओ, आई सी डाटा का डाक्यूमेंशन नहीं कर रहे हैं वह 3 दिन में अपने डाटा को तैयार कर लें। उन्होंने आशाओं से भी क्षेत्र का डाटा सावधानीपूर्वक एकत्र कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि हाउस टू हाउस मैपिंग में यह जानकारी लेनी है कि कोई विदेश यात्रा से तो नहीं आया अथवा कोई व्यक्ति विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं रहा। तेज बुखार, खांसी, जुकाम तो नहीं है इन सभी की जानकारी को सावधानी पूर्वक एकत्र करना है। उन्होंने कहा कि यदि कोई जानकारी देने से मना करते हैं या अभद्रता करते हैं तो इसके लिए पुलिस का सहयोग लिया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, एसपी देहात राहुल मिठास, सीएमओ डा. गजेंद्र कुमार निगम, एडीएम राम अक्षयवर चैहान, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, संजय पटवारी सहित अन्य अधिकारी, धर्मगुरु व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *