हाउस टू हाउस मैपिंग का कार्य संतोषजनक न होने पर डीएम ने दी चेतावनी

तीन दिन में मैपिंग कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
झांसी। हाउस टू हाउस मैपिंग का कार्य तीन दिन में पूर्ण किया जाये। डाटा पूर्ण सुचिता के साथ घर-घर जाकर एकत्रित किया जाए। यदि क्रास चेकिंग के दौरान पाया गया कि बिना घर घर जाकर डाटा तैयार किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हर घर की जानकारी पारदर्शिता के साथ और गंभीरता से एकत्र की जाए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में जनपद में आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किए जाने व हाउस टू हाउस मैपिंग के कार्य की समीक्षा करते हुए दिए। साथ ही उन्होंने अभी तक का कार्य संतोषजनक न होने पर संबधित को कड़ी चेतावनी।
जिलाधिकारी ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे डोर टू डोर सत्यापन की अद्यतन स्थिति जिसमे वार्डवार व ग्रामवार की जानकारी ली। उन्होंने अब तक के कार्य पर असंतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि तीन दिन में जनपद के सभी घरों का सत्यापन कर लिया जाए। उन्होंने सत्यापन पांच बिंदुओं पर गंभीरता से की जाने के निर्देश दिए जिसमें व्यक्ति विदेश यात्रा से आया है या उसका संपर्क किसी विदेश से आए व्यक्ति से तो नहीं, उसे असहनीय दर्द, सर्दी, जुकाम या गंभीर बुखार तो नहीं है। यदि ऐसा है तो उसे चिन्हित किया जाए तथा उसे आइसोलेट भी किए जाने की कार्रवाई की जाए। समीक्षा के दौरान तहसील गरौठा में नगर पालिका व नगर पंचायत के साथ तहसील के ग्रामों में किए जा रहे सत्यापन की जानकारी ली। एसडीएम द्वारा सही जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 5 अप्रैल की शाम तक सारा डाटा उपलब्ध कराएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। वीडियो बड़ागांव द्वारा भी कार्य संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सत्यापन के दौरान क्या जानकारी प्राप्त करनी है यदि वही नहीं पता होगी तो क्या सत्यापन होगा ? जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम से तहसील, नगर पालिका व नगर पंचायत की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सत्यापन तीन दिन में पूर्ण कर लिया जाए तथा कार्य पूर्ण हो जाने पर सभी प्रमाण पत्र देंगे, यदि सत्यापन के बाद कोई संदिग्ध मिलता है तो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नगर निगम में सत्यापन के लिए सभी सेक्टर प्रभारी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगर निगम मे डीआईओएस व बीएसए द्वारा भी सत्यापन कराया जा रहा है ताकि जो डाटा तैयार हो वह पूर्ण शुद्ध हो। इस दौरान सीडीओ, नगर आयुक्त, सीएमओ, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एसीएम, ईओ नगर पालिका व नगर पंचायत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *