हंसगिरी पर्वत पर पूजा करने वाले भगत की निर्मम हत्या

तीन दिन पूर्व की गई थी मूर्तियां खंडित
झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम स्यावरी पृथ्वीपुर में स्थित हंश गिरी पर्वत मंदिर में पूजा पाठ करने वाले भगत का शव शुक्रवार को पहाड़ी पर पड़ा मिला। जब मंदिर आने जाने वालों ने यह देखा तो मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस,परिजनों व गांव के प्रधान को दी। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार व कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे। पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह भी बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व ही मंदिर की मूर्तियों को खण्डित किया गया था।
शुक्रवार ग्राम स्यावरी-पृथ्वीपुर में उस समय हड़कम्प मच गया जब ग्राम प्रधान को यह सूचना दी गई कि हंसगिरी पर्वत पर पूजा करने वाले 48 वर्षीय पुजारी(भगत) गोरेलाल पाल(पप्पू) निवासी पृथ्वीपुर थाना मऊरानीपुर की बुरी तरह से कुचलकर और जलाकर हत्या कर दी गई है। उनका शव पहाड़ी पर ही क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है। इसकी सूचना पुजारी के परिजन व पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्र के कई गांवों के लोग वहां एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह पुलिस बल के साथ वहां जा पहुंचे। उन्होंने घटना से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया। सूचना मिलते ही मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी व तहसील प्राशाशन मोके पर पहुँचा। ओर मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि पुजारी का शव बुरी तरह से कुचलकर जलाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हंसगिरी पर्वत पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा मंदिर की देव प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया था। जिसका मामला मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस में दर्ज भी कराया गया था। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि इस हत्या के तार कही न कही पूर्व में घटित हुई घटना से जुड़े हुए है। जिसके चलते आरोपियो द्वारा भगत की हत्या कर दी गयी।
बोले पुलिस अधीक्षक जांच के बाद ही स्पष्ट होगा मौत का कारण
इस संबंध में एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि स्यावरी-पृथ्वीपुर स्थित हंसगिरी पर्वत पर सिद्धबाबा मंदिर है। वहां पर एक व्यक्ति का शव मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक के फोन से पीआरवी को भी बीते रोज सूचना आई थी कि किसी को सर्प ने काटा है। हालांकि जब पीआरवी पहुंची और उस फोन वापस फोन किया तो फोन नहीं उठा। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद तमाम बातें स्पष्ट हो सकेंगी। फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने मूर्ति के खण्डन किए जाने के साथ इस घटना को जोड़े जाने के सवाल पर जबाब नहीं दिया। वहीं कोतवाली प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोग जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *