सड़क सुरक्षा सप्ताह में विद्यार्थियों को यातायात के प्रति किया जागरूक
झांसी। 11 से 17 जनवरी तक मनाये जा रहे 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन शनिवार को एचएन मेमोरियल इण्टर कालेज व महिला महाविद्यालय में किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ संभागीय परिवहन अधिकारी मुखलाल चैरसिया व कालेज प्राचार्य आरके खत्री पे दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में आरटीओ ने उपस्थित विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन करने व अपने माता पिता भी को वाहन चलाते समय हेलमट व सीट बेल्ट बांधने के लिण् आग्रह करने के लिए कहा। वही कालेज के प्राचार्य ने वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए तेज ध्वनि वाले हार्न से होने वाले प्रदूषण के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। एआरटीओ सत्येन्द्र कुमार ने यातायात नियमों का पालन करने व वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकार रामस्वरूप चक, माता प्रसाद शाक्य, ब्रहमदीन बन्धु, व नन्दिनी द्वारा सड़क सुरक्षा से संम्बधित नाटक का मंचन करते हुए विद्यार्थियों को होने वाली दुर्घटनाओं से सचेत किया। इस दौरान श्रीमति रेखा, श्रीमति रूपाली पाण्डेय, नीलम, मंजली, मीनाक्षी, सुनीता, शाइजा, हेमलता, संजय, संचित, अविनाश, दिनेश, महेन्द्र खरे, रामप्रकाश, सुन्दर आदि मौजूद रहे।