सड़कों पर निकले यमराज,लोगों को किया कोरोना से सावधान

घरों में परिवार के साथ रहने की दी नसीहत
झांसी। शनिवार की दोपहर जिले में स्थित एशिया की सबसे बड़ी तहसील मउरानीपुर की सड़कों पर काली पोशाक पहने,सिर पर सींगों वाला मुकुट लगाए, हाथों में गदा लिए ठहाका लगाते हुए यमराज लोगों को सावधान करते नजर आए। लोगों को कोरोना वाॅयरस से जागरुक करने की यह अनोखी पहल तहसील प्रसाशन व पालिका अध्यक्ष के सहयोग से अमल में लाई गई थी। इसमें नगर के व्यापारियों द्वारा भी भरपूर सहयोग किया गया। यमराज ने दोपहिया वाहनों को रोककर उन्हें घर पर रहने की नसीहत भी दी।
शनिवार की दोपहर मऊरानीपुर की सड़कों पर यमराज रूप धारण कर नगर के लोगो से घरो में रहने की अनोखे ढंग से अपील की गई। यमराज गर्जना करते हुए इस मौके पर लोगो को चेतावनी दे रहे थे कि यम हैं हम, अगर जान प्यारी है तो अपने परिवार के साथ घर पर ही रहंे। और अगर कोरोना से संक्रमित होना है तो घर से बाहर निकले। जिसके लिए हम आज सड़को पर निकले हैं। जिसे अपनी जान की परवाह नही है,उसे यमराज ले जाएगा। जागरूकता के दौरान उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य, आशीष कौशिक, नन्दू रावत, दीपू मोदी, अखिलेश सेठ सहित अन्य व्यापारी गण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *