स्वास्थ कोरोना योद्धाओं को सांसद ने उपलब्ध कराई 300 पीपीई किट
फिल्म निर्देशक मनीष मुन्द्रा ने उपलब्ध कराई थी राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन को
झांसी, 26 अप्रैल(हिं.स.)। कोरोना के विभीषिका से दो चार हो रहे स्वास्थ कोरोना योद्धाओं को रविवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर सांसद द्वारा वितरित की गई। ये पीपीई किट एक फिल्म निर्देशक द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन को उपलब्ध कराई गई थी। इस दौरान सांसद ने कोरोना योद्धाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।
झाँसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को फिल्म निर्देशक मनीष मुन्द्रा द्वारा प्रदत्त 300 पीपीई किट मुख्य कमीशनर कार्यालय पर मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा, आई.जी. सुभाष सिंह बघेल, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर जनपद के स्वास्थ्य कर्मियों को निःशुल्क वितरित कियेस इन किट्स को झाँसी के एक व्यवसायीध्लेखक मनीष श्रीवास्तव जो कि इंडोनेशिया में रहते हैं के अनुरोध पर निर्देशक मनीष मुन्द्रा द्वारा उपलब्ध कराया गया हैस कोरोना जैसी महामारी में पीपीई सुट्स चिकित्सकों के जीवन रक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका रखते हैं तथा वर्तमान में पूरे देश में इन किट्स की भारी कमी है, इनके उपयोग से झाँसी के कर्मवीर योद्धा दूसरों के जीवन की रक्षा करते हुए स्वयं भी सुरक्षित रहेंगेस इस दौरान मंडलायुक्त, पुलिस महाअधीक्षक, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित के अतिरिक्त अतुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।