स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संदिग्ध का सेम्पिल भेजा
मऊरानीपुर। कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को लेकर सम्पूर्ण भारत मे संदिग्ध मरीजो की जांच पड़ताल की जा रही तथा उनका उपचार कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मुहल्ला शिवगंज में बम्बई के पास बुरहानपुर से आये एक युबक की जांच स्वास्थ बिभाग की टीम ने जाकर की उसने बताया की रोजगार के लिए बुरहानपुर गया हुआ था वह मंगलवार की रात्रि में अपने पैतृक घर आया। में पूर्ण रूप से स्वस्थ हु लेकिन जो बीमारी बर्तमान समय मे फैल रही है उसमें प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मी बिल्कुल भी लापरवाही नही बरत रहे है इसी वजह से कोरोना वायरस की जांच टीम ने जाच की तथा सेम्पिल लेकर जाच के लिए भेज दिया ।डॉ आर जी शंखवार ने बताया कि सभी नगर वासी व क्षेत्र वासियो की जिम्मेदारी है कि यदि कोई संदिग्ध बीमार ब्यक्ति अन्य प्रदेशों से आ रहे है तो उनको जाच कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे या स्वास्थ बिभाग की टीम को सूचना दे। जिससे इस महामारी बीमारी से पूर्णतः बचाव हो सके।