स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है स्वास्थ्य परीक्षण
झांसी। कोरोना वायरस को देखते हुए फ्रंट लाइन वर्कर (आशा, एएनएम, संगिनी और आगनवाड़ी कार्यकर्ता) विदेश व दूसरे राज्यों और शहरों से गांव लौटने वालों की सूची बनाने का काम कर रही हैं। इस दौरान वह उनका नाम, पता पूछने के साथ ही उनके स्वास्थ्य और किस जगह से आये उसके बारे में जानकारी जुटा रही हैं। वर्कर प्रतिदिन इसकी सूचना संबंधित सीएचसी व पीएचसी के चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करा रही हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों की भी गतिविधियां बंद चल रही हैं, लेकिन कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोषाहार का वितरण कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में फ्रंट लाइन वर्कर ही घर घर जाकर बाहर से आए लोगों को सूचना एकत्रित कर विभाग को भेज रही है। साथ ही उन्हंे सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है। सीएमओ ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पिछले 28 दिन के अंदर जो भी लोग विदेशी यात्रा करके आए है उनकी जानकारी जनपद के कंट्रोल रूम में अवश्य दंे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते खतरे और देश भर में किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर शासन ने नियमित टीकाकरण को चार अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। क्योंकि सभी सदस्य कोरोना से बचाव के कार्य में लगे हुये।
कंट्रोल रूम
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश 1800-180-5145, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 011- 23978046, टोल फ्री नंबर 1075, 0510-2440521 संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झांसी।