स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में हैल्थ पार्टनर्स की भूमिका अहम: मण्डलायुक्त
झांसी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से जुड़े हुए अन्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को सुचारू और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मण्डलीय हैल्थ पार्टनर्स फोरम का आयुक्त झाँसी मण्डल की अध्यक्षता में गठन किया गया है। उक्त फोरम की बैठक मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सभागार में सम्पन्न हुई।
पार्टनर्स फोरम की बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि इस फोरम में आईएमए को भी शामिल किया जाए तथा उनके नेटवर्क का सहयोग लेकर मंडल के सभी विद्यालयों मे एनेमिया के खिलाफ जंग छेड़ी जाये। शिक्षा विभाग अपनी योजना बनाकर मंडल के सभी स्कूलों में लिंगभेद के प्रति विद्यार्थियों को संवेदनशील बनाये। इस योजना मे यह तय हो कि स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अथवा बीसीपीएम भाग लें। मंडल में कार्य कर रहे लोकल एनजीओ संगठनांे का सहयोग लिया जाए। पुलिस विभाग को पीसीपीएनडीटी की मुखबिर योजना के बारे में जानकारी दी जाए ताकि सभी पुलिस कर्मियों को इस योजना की जानकारी हो सके। अपर निदेशक डा. सुमन बाबू मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, स्वच्छता एवं पोषण से जुड़े हुए अन्य विषयों पर विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय संस्थाएं कार्य कर रहीं है। इनके द्वारा किये जा रहे कार्यों तथा विभागीय कार्यक्रमों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हुआ है। सिफ्सा के मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक आनन्द चैबे ने बताया कि हैल्थ पार्टनर्स फोरम के अंतर्गत विभिन्न विषयगत समूह गठित कर कार्यक्रमों के नियोजन एवं क्रियान्वयन में इनका सहयोग लिया जा रहा है, संस्थाओं के सहयोग से कार्यक्रमों के मूल्यांकन करना आसान हुआ है। बैठक में पार्टनर्स फोरम के राज्य व जिला स्तरीय प्रतिनिधियों द्वारा उनकी संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो के संबध में जानकारी दी गयी। जानकारी देने वालो में सीएफएआर, डब्लूएचओ, टीएसयू, पीएसआई, यूएनडीपी तथा यूनीसेफ प्रमुख थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पंचायतराज, शिक्षा व समाज कल्याण विभाग के मण्डल व जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।