स्वयं सैनिटाइज करें अपना क्षेत्र: अरविंद वशिष्ठ

शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने एटीएम सैनिटाइज कर दिया संदेश
झांसी। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने वैश्विक बीमारी कोरोनावायरस से बचाव पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें कोरोना के साथ जीवन-जीना सीखना होगा। क्योंकि जब तक इस वाॅयरस की वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक इसका खतरा हमारे जीवन में रहेगा और उसका एकमात्र उपाय सावधानी ही है। हमें सरकार के द्वारा चलाए जा रहे उपाय के साथ-साथ खुद भी सुरक्षा के भरपूर प्रबंध करना होंगे। उन्होंने एटीएम सैनेटाइज करते हुए अपने क्षेत्र को स्वयं सैनेटाइज करने का संदेश भी दिया।
उन्होंने कहा कि हमें माॅस्क,हैंण्ड सैनिटाइजर ,सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अपनी दुकान, ऑफिस, कोचिंग सेंटर, अपने मकान और हो सके तो आसपास के क्षेत्र को भी सैनिटाइज करना होगा और यह कोई मुश्किल काम नहीं है। आपको छोटी हैंडी स्प्रे बोतल लेना है। जिसमें हाइड्रोक्लोराइड सॉल्यूशन जो मार्केट में 70 से 80 रुपए तक आसानी से उपलब्ध है। 1 लीटर पानी में 100 मिलीलीटर मिलाकर स्प्रे करने से इस बीमारी का खतरा न्यूनतम हो जाता है। यदि आप की दुकान है तो ऐसे स्प्रे को हर 2 घंटे में आप स्प्रे करते रहें। जिससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और आपके यहां आने वाला ग्राहक भी सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि हम सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी अपील करते हैं कि वह एटीएम, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड टिकट विंडो, रेलवे रिजर्वेशन-टिकट विंडो आदि उन स्थानों पर हो सके तो जनहित में सैनिटाइज करने का प्रयास करें। हमें कोरोना वाॅयरस को हराना है। इससे संघर्ष करना है। यदि हम इसकी चैन को खत्म करने में सफल हो गए तो यह बीमारी हमारे देश का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगी। हमें कोरोना वाॅयरस को खत्म करना है लेकिन इससे पीड़ित व्यक्ति को हेय दृष्टि से नहीं देखना और न ही उससे नफरत करना है। हमें अपना बचाव करते हुए पीड़ित व्यक्ति का भी इलाज करा कर ठीक करवाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *