स्वयंसेवकों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
झांसी। राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के इकाई पंचम और षष्ठम के स्वयंसेवकों द्वारा सोमवार को विश्वविद्यालय में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने विभागों में जाकर 18 वर्ष पूर्ण कर रहे विद्यार्थियों से पंजीयन फार्म भरवाया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पंचम के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप समन्वयक डाॅ. मुहम्मद नईम ने बताया कि स्वयंसेवकों ने 8 विभागों में जाकर लगभग 300 विद्यार्थियों से पंजीयन फार्म भरवाया तथा मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया। षष्ठम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. उमेश कुमार ने कहा कि आज दोनों इकाईयों के स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय परिसर के विभागों में जाकर संभावित मतदाताओं से फार्म भरवाए। इसी क्रम में चयनित गांवों में जाकर स्वयंसेवक लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करेंगे तथा जो संभावित मतदाता हैं उनका आॅनलाइन पंजीयन फार्म भरवाएंगे। जिससे आने वाले चुनाव में जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, मतदान अवश्य करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के सदस्य अमन नायक ने बताया कि जो पांच साल के लिए हम सरकार चुनते हैं सिर्फ वही लोकतंत्र के प्रति हमें सजग एवं गंभीर नहीं रखता। बल्कि हमें उस प्रत्याशी पर पांच साल तक उसके क्रियाकलापों पर सजग एवं गंभीर रहकर उससे पूछताछ करनी चाहिए तभी हम एक आदर्श मजबूत लोकतंत्र की परिकल्पना को साकार कर सकेंगे। मतदाता जागरुकता के ब्रांड अम्बेसडर स्वयंसेवक रोहित कुमार ने कहा कि चुनाव किसी भी देश में लोकतंत्र को स्थापित करने की सबसे पहली और अनिवार्य शर्त है। मतदान करना हमारी मजबूरी नहीं हमारा दायित्व है। इस अवसर पर स्वयंसेवक शिवम गर्ग, शिवांगिनी सैनी, संतोष कुमार मिश्र, नितेश भार्गव, भावेश प्रकाश आदि उपस्थित रहे।