स्वयंसेवकों ने अपलोड किये एक लाख से अधिक जागरूकता पोस्टर
झांसी। राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने कोविड 19 से बचाव एवं जागरूकता के लिए ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करते हुए एक लाख से अधिक पोस्टरों व वीडियो को बना कर प्रकाशित किया। इन पोस्टरों व वीडियो में लॉक डाउन का पालन करने, घर में रहने, हाथ धोने, क्या करें क्या न करें जैसे विषयों को शामिल किया गया। उक्त जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डा. उमेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने का काम स्वयंसेवक जनता कर्फ्यू के समय से ही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जागरूकता के इस अभियान में न केवल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक बल्कि सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों ने भी अपना योगदान दिया। इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने लोगों को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने और दीक्षा पोर्टल पर पंजीयन एवं प्रशिक्षण के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। डा. उमेश कुमार ने बताया कि जनपद में स्वयंसेवक पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में व्यवस्था में अपना सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में कुछ छूट मिलने पर अब स्वयंसेवक जिला प्रशासन की अनुमति मिलने पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा भी लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। शराब की दुकाने खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का सही ही पालन नहीं हो पा रहा है। स्वयंसेवक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शराब के नुकसान के प्रति सचेत करेंगे। इसके साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था बनाए रखने के प्रति भी जागरूक करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डा. मुन्ना तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में एनएसएस की जिम्मेदारियां बढ़ रही है। एकांतवास में रखे गए लोगों की देखरेख का काम भी एनएसएस करने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की जरूरत पर एनएसएस हमेशा तैयार रहेगी और हर संभव सहयोग करेंगी।