स्वयंसेवकों को दीक्षा पोर्टल पर पंजीयन कर किया गया जागरूक
नोडल अधिकारी ने जूम के माध्यम से स्वयंसेवकों को पंजीयन की विधि बधाई
झांसी। कोरोना संक्रमण के जागरूकता अभियान एवं सहयोग हेतु प्रशिक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा आई गाॅट हेल्थ मोडूल दीक्षा पोर्टल का निर्माण किया गया। इस पोर्टल पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम, प्रभावित व्यक्ति के उपचार एवं बचाव के लिए विषयवस्तु को हेल्थ मोडुल में अपलोड किया गया है। एनएसएस के नोडल अधिकारी डा.उमेश कुमार ने बताया कि जिले के स्वयंसेवकों को आज जूम प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए पंजीयन की प्रक्रिया समझाई गयी। इसके बाद स्वयंसेवकों ने अपने को पंजीकृत करके प्रशिक्षण सामग्री का उपयोग करना शुरू कर दिया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी एवं कोविड 19 नोडल अधिकारी ने बताया कि भारत में भी कोरोना वायरस के प्रतिदिन कई मामले आ रहे हैं। इस वायरस से लड़ाई में पहली पंक्ति में तैनात कर्मियों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दीक्षा प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है।
इस पोर्टल का उद्देश्य कोरोना महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पहली पंक्ति में तैनात लोगों की क्षमता को बढ़ाना है। पोर्टल पर इस लिंक आई गाॅट डॉट जीओवी डॉट इन के द्वारा पहुंचा जा सकता है। यह प्लेटफार्म किसी भी समय और किसी भी जगह प्रशिक्षण की सुविधा को प्रदान करता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाॅफ, सहायक नर्सिंग कर्मी (एएनएम), आदि स्वेच्छा से काम करने के इच्छुक अन्य लोगों के लिए है।
राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी नोडल अधिकारीयों को इस पोर्टल पर पंजीयन के लिए निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें स्वयंसेवकों को भी पंजीयन करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। जिससे की अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।