स्वच्छता के लिए नियमित साफ-सफाई जरूरी है: अमरदीप
झांसी। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए चाइल्ड लाइन ने न्यू सरस्वती विलेज इन्टर काॅलेज बिजौली के छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता रैली निकाली। रैली को जिला प्रोवेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
रैली मुख्य चैराहों से होकर मलिन बस्ती पहुंची। स्कूली बच्चो ने हाथों में तख्ती व बैनर लेकर घर-घर जाकर स्वच्छता एवं शौचालय के लिए जागरूक करने का प्रयास किया एवं रैली में शामिल सभी बच्चों को स्वच्छता किट वितरण किया गया। जिला प्रोवेशन अधिकारी ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। उन्होने छात्र-छात्रों से अपील भी की कि अपने गांव कस्बों और मुहल्ले में रहने वाले लोगों एवं बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक करें। चाइल्ड लाइन जिला संयोजक अमरदीप बमोनिया ने कहा कि स्वच्छता के लिए नियमित साफ-सफाई जरूरी है कहते है कि स्वच्छ स्थान पर ही ईश्वर का निवास होता है इसलिए अपने आस-पार के वातावरण को साफ सुथरा रखने में अपने स्तर पर योगदान देना चाहिए। स्वच्छता अपनाने से ही बीमारियों से बचाव हो सकता है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से हिमांशु विमल, सोनिया पस्तोर, उत्कर्ष राठौर, अमित पटेल आदि मौजूद रहे।