स्वचछ स्वस्थ निर्वाचन मतदान के लिए दिलाई जायेगी शपथ
झांसी। जनपद में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। वही नए युवा मतदाताओं को वोटर आईडी देने के साथ ही स्वचछ स्वस्थ निर्वाचन मतदान के लिए शपथ दिलाई जायेगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के युवा मतदाता प्रतिभाग करेंगे, साथ ही मतदाताओं को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है शपथ भी दिलवाई जाएगी। ऐसे युवा मतदाता जो पहली बार वोटर बन रहे हैं उन्हें वोटर आईडी भी वितरित की जाएगी, साथ ही मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।