स्मार्ट सिटी: 21.36 करोड़ का वर्क ऑर्डर जारी, एक सप्ताह में कार्य होंगे शुरू
झांसी। स्मार्ट सिटी के तहत नारायण बाग स्मार्ट पार्क बनेगा। आधुनिक झूले, साइकिल ट्रैक व सिंथेटिक ट्रैक भी बनाये जायेंगे। झांसी दुर्ग के पास आसपास भी सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। स्मार्ट सिटी में जल्द इलेक्ट्रिक बसें संचालित होगी और 11 करोड़ की लागत से चार्जिंग पॉइंट बनेगा। इसके लिए 21.36 करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी कर दिये गये और एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ कराये जाएं। उक्त निर्देश मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने शनिवार को आयुक्त सभागार में स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में अध्यक्षता करते हुए दिए।
मण्डलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी में नगर के ऐतिहासिक दरवाजो, खिड़की, परकोटो का भी जीर्णोद्धार कराया जाए। मुख्य अभियंता नगर निगम 15 दिवस में पुरातत्व विभाग से कार्य के लिए अनुमति लें। उन्होंने कहा कि 4 कार्यों के वर्क आर्डर जारी कर दिए गए हैं, सभी कार्य एक सप्ताह में प्रारंभ कराये जाएं। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत योगा सेंटर व ध्यानचंद स्टेडियम में 0.50 करोड़ की लागत से बनने वाले बैडमिंटन सिंथेटिक कोर्ट के विषय में कहा कि इसे बनाने के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ियों से भी बात कर ली जाए।
मण्डलायुक्त ने कहा कि आपसी समन्वय की कमी है सभी आपस में चर्चा करें, ताकि समस्याओं का निस्तारण हो सके। प्रशासन या किसी भी विभाग से समस्या है तो तत्काल कंसलटेंट कंपनी संपर्क करें। उन्होंने अब तक के कार्यों पर नाखुशी व्यक्त की और कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। बोर्ड बैठक में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कंसलटेंट कंपनी के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि 4 माह से एक बार भी संपर्क नहीं किया गया। जो कार्यों को कराए जाने के लिए प्रस्ताव दिए गए उन पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट का समय लगभग पूर्ण होने जा रहा है, लेकिन कार्यो की प्रगति बेहद धीमी है। कार्यों में तेजी लाई जाये ताकि समय से कार्य पूर्ण हो सके। बैठक में अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर नगर आयुक्त शादाब अहमद, चीफ इंजीनियर नगर निगम लक्ष्मी नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत डी यादुवेंद्र सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।