स्टेशन पर शुरू हुई फुल बॉडी मसाज चेयर की सुविधा
झांसी। लम्बी दूरी तय करने के बाद उच्च श्रेणी के रेल यात्रियों को होने वाली थकान को दूर करने के लिए रेल प्रशासन की नई पहल ऐसे यात्रियों की थकावट दूर होगी। मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डा. जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में निन्फ्रिस (न्यू, इनोवेटिव नॉन फेअर रेवेन्यु आइडियाज स्कीम) पालिसी के अंतर्गत झांसी स्टेशन के उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय में फुल बॉडी मसाज चेयर की सुविधा शुक्रवार से शुरू कर दी है।
रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निन्फ्रिस पालिसी भारतीय रेल की एक ऐसी पहल है जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति व फर्म अपने नए मौलिक आइडियाज रेल प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। अब ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्री अपने समय का सदुपयोग करते हुए निर्धारित शुल्क अदा कर इस सुविधा का लाभ उठाकर फुल बॉडी मसाज की चेयर से अपने दिन भर की थकावट दूर कर सकते है। जल्द ही यह सुविधा ग्वालियर स्टेशन पर भी आरम्भ कर दी जायेगी। इस कार्य को संपन्न करने में मुख्य प्रचार निरीक्षक विजय भारद्वाज एवं वाणिज्य लिपिक रिफाकत अली नेयोगदान दिया है।