सोशल डिस्टेसिंग को दरकिनार कर सब्जी व्यापारी लगा रहे दुकानें
झांसी। पुलिस एवं टोड़ीफतेहपुर नगर पंचायत द्वारा निरन्तर जागरूकता मिशन चला कर लोगो से लॉक डाउन का पालन करने की अपील किये जाने के बाद भी कुछ सब्जी व्यपारियांे द्वारा आये दिन सुबह से सब्जी बाजार लगाकर पुलिस के साथ आंख मिचैली का खेल खेल रहे है। जबकि नगर पंचायत द्वारा सब्जी व्यपारियो को कस्वा में डोर टू डोर सब्जी बेचने के लिए पास जारी कर दिए गए है।
मुहल्ला बड़ागंज में सब्जी व्यपारियो द्वारा बगैर किसी की परमिशन लिए बगैर सब्जी बाजार लगा कर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन नही किया गया।जैसे ही पुलिस को सूचना मिली मोके पर पहुँचे थाना अध्यक्ष शेरपाल सिंह ने सब्जी व्यपारियो को समझते हुए बताया कि लॉक डाउन चल रहा है तुम लोगो को बार बार समझाया जा रहा है फिर क्यो सब्जी बाजार लगा लेते हो पुलिस द्वारा प्यार की भाषा जब सब्जी व्यपारियो की समझ मे न आने पर पुलिस ने फिर थोड़ा सख्ती दिखाते हुए हल्का बल प्रयोग कर सब्जी बाजार को हटवाया। थानाध्यक्ष ने कस्वावसियो एव सब्जी व्यपारियो से लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए बताया कि अगर जिस किसी ने लॉक डाउन का पालन नही किया उसके खिलाफ कानूनी करवाई अमल में लाई जायगी।