सॉफ्टटॉयज उत्पाद के कार्य से महिलाएं होगी सशक्त
झांसी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हंसारी द्वारा 25-25 लाभार्थियों के 08 बैच बनाकर सॉफ्टटॉयज का निर्माण प्रशिक्षण 200 लाभार्थिओं को दिया गया है। जिसके अष्टम बैच के समापन कार्यक्रम में पीएनबी आरसेटी के निदेशक प्रदीप कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक जनपद एक उत्पाद, सॉफ्टटॉयज का निर्माण का कार्य जनपद की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। जिससे महिला शक्ति आर्थिक रूप से सशक्त होकर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि लाभार्थी इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वाबलंबी बनने की तरफ अग्रसर हो। उन्होंने वित्तीय साक्षरता प्रदान करते हुए लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना आदि की जानकारी दी। सभी प्रशिक्षु 25 महिलाओं के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए एफएलसी पीएन निरंजन को निर्देशित किया। इस मौके पर प्रशिक्षिका श्रीमती नीलम खरे, सोफिया, चाहना, जानकी, शहनाज, सितारा आदि सहित फैकल्टी दीपाली नौगारिया, अमित हयारण, प्रदीप अडजरिया मौजूद रहे।