सेना ने किया स्वास्थ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

प्राचार्या बोलीं,अब दोगुने उत्साह से आपदा सेनिपटने को तैयार हैं हम
झांसी। रविवारको सेना ने मेडिकल काॅलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेण्टर में पहुंचकर सच्चे अर्थोंमें कोरोना के कहर से लड़ रहे स्वास्थ कर्मियों समेत सफाई कर्मचारियों कोसम्मानित किया। इस अवसर पर सेना के अधिकारियों ने सभी को बड़ा सा केक दिया औरसभी का सम्मान करते हुए उन्हें एक-एक गिफ्ट पैकेट भी दिया गया। उनके सम्मान काआभार जताते हुए मेडिकल काॅलेज की प्राचार्या ने विश्वास दिलाया कि सभी चिकित्सक अबदोगुने उत्साह के साथ इस विश्वव्यापी आपदा से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं। कोरोना के विश्वव्यापी कहर से कोहराम मचा हुआ है।ऐसे में धरती के भगवान कहे जाने वाले हमारे चिकित्सक व स्वास्थ कर्मी अपनी जान कीपरवाह किए बगैर पूरी शिद्दत के साथ अपनी सेवाएं देने में मशगूल हैं। उनकी इसत्यागभरी सेवा को देखते हुए पूरे देश में रविवार को तीनों सेनाओं ने सम्मानकरते हुए उन्हें सलामी दी है। साथ ही वायु सेना ने उन पर फूलों की वर्षा करते हुएउनको सम्मानित कर उनकी हौसला आफजाई की है। इसी क्रम में बुन्देलखण्ड की हृदयस्थलीवीरांगना नगरी स्थित मेडिकल काॅलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेण्टर में सेना के द्वाराकोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान सेना ने अपने सम्मान काप्रदर्शन करते हुए बैंड भी बजाया। सेना ने करीब 70-80 लोगों को सम्मानितकिया। इसमें मेडिकल काॅलेज के चिकित्सक,नर्सेज,पैरामेडिकल स्टाॅफ व सफाई कर्मचारीशामिल रहे। मेडिकल काॅलेज की प्राचार्य डा.साधना कौशिक ने सेना के सम्मान के लिएउनका आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि उनके इस सम्मान से सभी चिकित्सक दोगुनेउत्साहित होकर इस विश्वव्यापी आपदा से टकराने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा किसेना का जवान हमारे देश का गौरव है। सेना हमेशा देश की सीमाओं की रक्षा करतेहुए हमें दुश्मन के भय से स्वतंत्र रखती है। आज इस विश्वव्यापी आपदा के समय हमचिकित्सकों का भी दायित्व है कि अपने देश में आई इस आपदा के समय पूरे उत्साह केसाथ लड़कर अपना दायित्व पूरा करें। इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज के निदेशक डा.एनएससेंगर,कोरोना नोडल अधिकारी डा.जकी सिद्धीकि,सीएमएस डा.हरिश्चन्द्र आर्य,बाल रोगविभागाध्यक्ष डा.ओमशंकर चैरसिया आदि दर्जनों चिकित्सक,नर्सेज,पैरामेडिकल कर्मचारीऔर स्वच्छताकर्मी उपस्थित रहे। बैंड पर बजाया सारे जहां से अच्छा,हिन्दोस्तां हमारागीतसेना के जवानों ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान करतेहुए उनके सम्मान में सारे जहां से अच्छा,हिन्दोस्तां हमारा राष्ट्रीय गीत की धुनबजाई। सेना के बैंड द्वारा बजाई गई धुन को सुनकर सभी स्तब्ध थे। उनकी धुनबजाने की दक्षता भी युद्ध कौशल की तर्ज पर पूर्ण थी। सभी ने उनके इस गीत कीसमाप्ति पर तालियों से बैंड के जवानों का उत्साह वर्धन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *