सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा स्वच्छता और कोविड -19 जागरूकता अभियान आयोजित
21 और 22 सितंबर 2020 को मनाया जा रहा है स्वच्छ अस्पताल दिवस
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में वृहद सैनिटाइजेशन और स्वच्छता अभियान के अतिरिक्तय लोगो को जागरूक करना, स्वच्छ पखवाड़े का एक अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस संबंध में, रेलवे कॉलोनियों में जागरूकता फैलाने के लिए सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा एक रैली सह जागरूकता अभियान चलाया गया। सेंट्रल हॉस्पिटल प्रयागराज के तत्वावधान में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों ने प्रयागराज में जीआरपी, मालगोदाम और अन्य रेलवे कॉलोनियों में कोविड -19 जागरूकता अभियान के तहत मास्क, सैनिटाइजर और पर्चे वितरित किये। अभियान के दौरान रेलवे कॉलोनियों के निवासियों को सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों, फेस कवर मास्क के उपयोग, हाथ धोने और व्यक्तिगत स्वच्छता की आदतों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। रेलवे कर्मचारी और उनके परिवारजनों को कोविड -19 के लक्षणों के बारे में भी अवगत कराया गया और खांसी, बुखार आदि जैसे लक्षण होने पर आगे की जांच के लिए केंद्रीय अस्पताल प्रयागराज जाने की सलाह भी दी गई। ब्रिगेड के सदस्यों ने कॉलोनियों के निवासियों को सलाह दी कि उन्हें कोविड -19 से डरने की जरूरत नही है बल्कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए सभी कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है। इस रैली सह जागरूकता अभियान का समन्वयन और संचालन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रयागराज डॉ. सुमंत बहल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रयागराज डॉ. राकेश निगम, वरि. मण्डल चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. परवेज, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेडियर श्री पवन कुमार यादव, श्री आलोक कुमार वर्मा, श्री उदय चंद्र मौर्य आदि द्वारा किया गया।
21 और 22 सितंबर को स्वच्छ अस्पताल दिवस के अवसर पर, उत्तर मध्य रेलवे के अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों में गहन सफाई, सैनिटाईजेशन और कीटाणुशोधन किया जा रहा है। कोविड -19 के दौरान, स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाओं में स्वच्छता और सैनिटाईजेशन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है और उत्तर मध्य रेलवे के डॉक्टरों, पैरामेडिकल और अन्य कर्मचारियों के लिए अब तक, आईसीई और सैनिटाईजेशन पर आधारित 600 से अधिक औपचारिक और अनौपचारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए हैं। 20 सितंबर तक 14000 से अधिक रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों, जिनमें कोविड -19 जैसे लक्षण दिखाई दिये, का रेलवे अस्पतालों में चलाये जा रहे 05 अलग-अलग क्लीनिकों में स्क्रीनिंग की गई। कोविड -19 के रोगियों को उचित उपचार प्रदान करने के लिये एवं स्वास्थ्य कर्मियों को वायरस के प्रभाव से संरक्षित करने के लिये उत्तर मध्य रेलवे द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न अस्पतालों में 20 सितंबर तक लगभग 30000 पीपीई कवरआल, 2.5 लाख 3 प्लाई मास्क, 47000 एन 95 मास्क, 1.92 लाख दस्ताने, 26000 जूता कवर, 35000 चश्मे और 36000 फेस शील्ड उपलब्ध कराए गए हैं। 20 सितंबर 2020 तक कोविड स्तर- प्प् सुविधाओं वाले मण्डल रेलवे हास्पिटल झांसी और सेंट्रल हॉस्पिटल प्रयागराज में 650 से अधिक कोविड पाजिटिव रोगियों का इलाज किया गया है। कोविड -19 परीक्षण भी तेजी से किया जा रहा है और 20 सितंबर तक रेलवे हास्पिटल झांसी और सेंट्रल हास्पिटल प्रयागराज द्वारा 3200 से अधिक कोविड -19 परीक्षण किए गए हैं।