सुरक्षा गार्ड के हत्यारों को शीध्र गिरफ्तार किया जाये: सतेन्द्र पाल
झांसी। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल की बैठक हंसारी कार्यालय पर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ. सत्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता व वरिष्ठ नेता रामस्वरूप सिकरवार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा के साथ विगत दिनों बिजौली विनायक कारखाना में सुरक्षा गार्ड सुन्दर सिंह की हत्या के हत्यारे अभी तक गिरफ्तार न होने चिन्ता व्यक्त की गई । बैठक में पदाधिकारियों की नियुक्ति की भी गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ. सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बिजौली में विनायक कारखाना में सुरक्षा गार्ड सुन्दर सिंह की हत्या के हत्यारे खुलेआम घूम रहै है। कारखाने में रात में सुरक्षा गार्ड की हत्या की जाती है तो कारखाना मालिक को बेदाग छोड़ दिया जाता है। बैठक के माध्यम से मांग की गई कि यदि शीघ्र ही हत्यारे नहीं पकड़े गये तो बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगा। रामस्वरूप सिकरवार ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में सभी को सहयोग करना होगा, तभी बुन्देलखण्ड राज्य बन सकेगा। आज जिन पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है उनकी जिम्मेदारी है कि वे अब पूरी ताकत के साथ पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में अपना योगदान दें। बैठक में चन्द्रपाल सिंह तोमर को दल का महानगर अध्यक्ष, दीपक सिंह परिहार को महानगर उपाध्यक्ष, अखिलेश सिंह बिजौली को महासचिव व देवेन्द्र सेंगर को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। बैठक में लोकेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष मजदूर क्रान्ति दल, यशपाल सिंह नगर अध्यक्ष मजदूर क्रान्ति दल, अजय सिंह महासचिव मजदूर क्रान्ति दल, रामरतन सिंह भदौरिया, संजय सिंह, जसवन्त सिंह सेंगर, दीपक सिंह राजावत, देवेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र राजावत आदि उपस्थित रहे।