सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई यूपी बोर्ड परीक्षाये
टोड़ीफतेहपुर।यूपी बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओ की अपेक्षा छात्रों की अनुपस्थिति ज्यादा रही,शासन की मनसा अनूरूप बोर्ड परीक्षाये नकल विहीन कराये जाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भारी पुलिसकर्मियों की तैनाती एव जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई।
श्रीहरिहर क्षेत्र इंटर कॉलेज लठवारा टोड़ी फतेहपुर के केन्द्र व्यवस्थापक डॉ बृजनन्दन सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की प्रथम पाली में पंजीकृत 359 में 43 परीक्षार्थी अनुउपस्थित रहे,दूसरी पाली इंटरमिडियट में पंजीकृत 277 में से 9 परीक्षार्थी अनुउपस्थित रहे,आलोक इंटर कॉलेज पाण्डवहा के केन्द्र व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हाईस्कूल की प्रथम पाली में पंजीकृत 561में से 49 परीक्षार्थी अनुउपस्थि रहे,दूसरी पाली इंटरमिडियट में पंजीकृत 470 में से 34 परीक्षार्थी अनुउपस्थित रहे।श्रीछक्की लाल गेडा हाईस्कूल टोड़ी फतेहपुर के केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि मेरे परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल के परीक्षार्थी ही परीक्षा दे रहे है पंजीकृत 506 में से 37 परीक्षार्थी अनुउपस्थित रहे।परीक्षा केन्द्रो पर जोनल मजिस्ट्रेट शशिभूषण उपजिलाधिकारी टहरौली द्वारा निरन्तर निगरानी करते रहे।आलोक इंटर कॉलेज में स्ट्रेटिट मजिस्ट्रेट पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशान्त राजपूत परीक्षा केन्द्र पर दोनों पालियों के पेपर अपनी निगरानी में कराये।