सीपरी ओवर ब्रिज: बर्दाश्त की सीमा समाप्ति की ओर: अरविंद वशिष्ठ
झांसी। रेलवे प्रशासन द्वारा सीपरी ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की कई समय सीमा निकल चुकी है। लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका। इसको लेकर शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सीपरी ओवर ब्रिज निर्माण के लिए गहन चर्चा की गई और मण्डल रेल प्रबंधक को ई-मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।
अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर मध्य रेल को पार्टी प्रतिनिधिमंडल द्वारा 18 फरवरी 2020 को ज्ञापन सौंपा गया था, सीपरी ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीध्र कराने की मांग की थी। वही अपर मंडल रेल प्रबंधक ने लिखित रूप से आश्वासन दिया था कि 31 जुलाई तक ओवरब्रिज का निर्माण पूर्ण कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक निर्माण संबधी कोई भी कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ। कांग्रेसियों ने रेल प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि वह अपने वादे पर खरी उतरे और अपने वादे अनुसार पुल का निर्माण 31 जुलाई तक पूर्ण करा कर दें। साथ ही कहा कि सीपरी की जनता व व्यापारियों की बर्दाश्त की सीमा समाप्त हो चुकी है। यदि पुल का निर्माण नियत समय पर पूर्ण नहीं हुआ तो कांग्रेस पुनः व्यापारियों व आम जनता के साथ मिलकर आंदोलन का रास्ता अपनायेगी। इस दौरान राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, अनु श्रीवास्तव, मजहर अली, अनवर अली, राकेश अमरया, मनीष रायकवार, अभिषेक दीक्षित, अमित चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राजेन्द्र रेजा व सभी का आभार डा. विजय भारद्वाज ने व्यक्त किया।