सीपरी ओवर ब्रिज को लेकर कांग्रेसियों ने डीआरएम दिया ज्ञापन

झांसी। सीपरी बाजार ओवर ब्रिज का निमार्ण कार्य कई वर्षो से अधूरा पड़ा है। इसको लेकर व्यापारियों सहित कई संगठनों व राजनैतिक दलों ने रेलवे व जिला प्रशासन को ज्ञापन आदि सौंपे। इसके बाद भी अब तक निर्माण कार्य पूरा नही हो सका। इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेसियों ने शहर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ व पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में डीआरएम व एडीआरएम को ज्ञापन देकर कार्य पूरा होने की निश्चित तिथि तय करने की मांग की।
मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता ज्ञापन देने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एडीआरएम अमित सेंगर को सीपरी ओवर निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। लेकिन एडीआरएम द्वारा संतुष्ट आश्वसान न मिलने पर उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में मण्डल रेल प्रबंधक का घेराव कर कांग्रेसियों ने सीपरी ओवर निर्माण का लिखित रूप से आश्वासन देने की मांग की। अन्त में कांग्रेसियों की हट के चलते जुलाई 2020 तक ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण करने का लिखित रूप से आश्वासन दिया। इस दौरान राजेन्द्र रेजा, सुनील तिवारी, सीडी लिटोरिया, जितेंद्र भदौरिया ,शिवम नायक, नीता अग्रवाल, मुन्नी अहिरवार, एचपी पटेल, भरत राय, नफीसा सिद्दीकी, छोटे राजा कमर, जगमोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *