सीएम ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को होली पर्व के चलते दिये दिशा निर्देश

झांसी। आगजनी व पब्लिक प्रापर्टी डैमेज करने वालों पर एफआईआर दर्ज करते हुए उनसे वसूली की जाये। खुराफातियों को चिन्हित कर गंम्भीर धाराओं में जेल भेजा जाए। पेशेवर अपराधियों को भी चिन्हित कर पाबन्द करें। होलिका दहन व जुलूस परम्परागत ही आयोजित हो, कोई नई परम्परा न बनाये। होली महोत्सव व जुलूस के आयोजकांे से संवाद स्थापित करें। होली पूर्ण सौहाद्र्व और शान्तिपूर्वक मनाये। इसके साथ ही कोरोना के मरीज चिन्हित हुये सतर्कता बनाये रखे। सभी जिले में आइसुलेशन वार्ड बना लिया जाये। जिलाधिकारी कोरोना के सम्बन्ध में अफवाह न फैलने दंे। उक्त निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सभा कक्ष से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशासनिक व पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को दिये।
वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान मुख्यमंत्री प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वालों पर एफआईआर दर्ज तथा कई गुना वसूली की जाये। उन्हांेने कहा कि डुगडुगी पिटवाकर वसूली की कार्रवाई की जाये। इसके साथ ही ऐसे पब्लिक प्रापर्टी डैमेज करने वालों के पोस्टर चिपकवाकर लोगों को उनके कृत्य की जानकारी दे। उन्होंने कहा कि पब्लिक प्रापर्टी डैमेज करने वालो से वसूली में शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को सतर्कता बनाये रखने तथा कमेटियों के सदस्यों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए कहा। जनपद में टाप 10 अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाये। पेशेवर अपराधी भी इस समय का दुरुपयोग कर सकते है, उन पर कड़ी नजर रखते हुये उन्हें पाबंद किया जाये। साथ ही जो शान्ति भंग कर सकते है उन्हंे भी चिन्हित कर कार्रवाई करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने की सारी तैयारियां कर ले। उन्होंने कहा कि आगरा में 6 मरीज मिले है, रिपोर्ट पाजीटिव है। सभी जिले अपने यहां आइसुलेशन वार्ड बना ले। गलत आकंडे न दे, जिससे स्थिति पेनिक हो। उन्होने होली पर्व में अस्पतालांे को किसी भी स्थिति से निपटने के तैयार रहने के निर्देश दिये। चिकित्सक, स्टाफ व दवाये उपलब्ध रहे तथा चिकित्सक अवकाश पर न जाये। मुख्यमंत्री ने होली की तैयारियों पर चर्चा करते हुये कहा कि पर्व पर विद्युत आपूर्ति अनवरत चालू रहे। साथ पेयजल व्यवस्था भी लगातार बनी रहे। उन्हांेने त्यौहारों पर खाद्य सामग्रियों के सैम्पल लिये जाने को कहा ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न हो। उन्होने कहा कि जहरीली शराब का सेवन न हो। इस मौके पर एनआईसी कक्ष मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा, आईजी एसएस बघेल, एसएसपी डी प्रदीप कुमार, अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व राम अक्षयवर चैहान, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य, जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *