सीएचसी के निरीक्षण में मिली गंदगी, एमओआईसी व स्टोरकीपर का रोका वेतन

झांसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव का सोमवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने औचक निरीक्षण किया। मौके पर व्यापक गंदगी व कमरों में पड़े ताले देख उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी व स्टोरकीपर का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिये कि उक्त सीएचसी कोविड-19 लेवल वन हॉस्पिटल है, यहां 24 घंटे में 100 बेड की उपलब्धता की जाए।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि सीएचसी को लेवल वन का हॉस्पिटल बनाया गया है। इसमें 100 बेड की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए, परंतु मौके पर 20 बेड ही उपलब्ध है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे में 100 बेड की उपलब्धता के साथ ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। सीएससी के भ्रमण पर चारों ओर व्यापक गंदगी मिली, साथ ही अस्पताल के अंदर कमरों में ताला लगा पाया। जिसे देख जिलाधिकारी ने एमओआईसी डा. रवि शंकर व स्टोरकीपर सुनील राजपूत का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी अपने दायित्व का निर्वहन करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने बरुआसागर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में सारी व्यवस्थाएं चैकस मिली। वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था व पर्याप्त बेड की उपलब्धता रही। इस दौरान सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, सीएमओ डा. गजेंद्र कुमार निगम, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *