सीएंडडब्लू विभाग द्वारा किया गया एक सैनीटाइजिंग बाॅक्स तैयार
2 मिनट में सैनेटाइज होंगी फाइल सहित छोटी बस्तुएं
झांसी। झाँसी मंडल के सीएंडडब्लू विभाग के अभिनव प्रयास के तौर पर प्रताप एडीएमई द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत व् संक्रमण की रोकथाम हेतु एक अल्ट्रावायलेट लाइट बेस्ड तकनीक पर आधारित सैनीटाईजिंग बॉक्स विकसित किया है। इस बॉक्स के माध्यम से फाइल, फोल्डर, पर्स, मोबाइल, चाबियाँ इत्यादि को मात्र 02 मिनिट में विसंक्रमित किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि इस बॉक्स को स्थानीय व् विभागीय सामग्री द्वारा विकसित किया गया है। जिसकी लागत लगभग 3300 रु. प्रति बॉक्स है। बॉक्स का प्रयोग बेहद आसानी से किया जा सकता है। चीजों को मात्र बॉक्स के अन्दर स्टैंड पर रख कर 02 मिनट के लिए छोड़ने पर यह सभी चीजों को विसंक्रमित कर देगा।