सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट ने जरूरतमंदो को बांटी राशन सामग्री

उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश के दिनारा क्षेत्र में पहुंच कर किया वितरण
झांसी। सीआईएसएफ इकाई पीटीपीपी पारीछा के सहायक कमांडेंट अरुण कुमार ने अपने अधीनस्थ केंद्रीय औधौगिक सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर धीरज गुप्ता, समेत अपनी टीम के आरटीओ वैरियर म.प्र. दिनारा के समीप निवासरत करीब आधा सैकड़ा मोगियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन सामग्री वितरित की।
कोरोना वाॅयरस के चलते देश में लाॅकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए एक ओर जहां सामाजिक संगठन लोगों को भोजन व राशन उपलब्ध करा रहे है वही झांसी में तैनात सीआईएसएफ इकाई पीटीपीपी पारीछा के सहायक कमांडेंट अरुण कुमार ने म.प्र. के दिगारा में पहुंच कर लोगों को राशन वितरित कर राहत पहुंचाने का कार्य किया है। इस दौरान तहसीलदार जीएस बैरवा ने सहायक कमांडेंट सहित उनके स्टॉप के मानवीयता की प्रसंसा की। वही सीआईंएसएफ सब इंस्पेक्टर अरविंद राय ने तहसीलदार बैरवा को अपने हाथ से बने 50 मास्क भेट किए। इस दौरान सतीश फौजी ने सीआईएसएफ एवं राजस्व विभाग टीम सहित थाना प्रभारी का स्वागत किया गया। सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट अरुण कुमार ने कहा कि आगे भी हम दिनारा क्षेत्र के जरूरतमंदो को राशन किट वितरित करेंगे। राशन किट में आटा 10 किलो, चावल 3 किलो, दाल 2 किलो, शक्कर 1 किलो, तेल 1 लीटर, हल्दी, मिर्ची, धनिया,नमक,चाय पत्ती, साबुन आदि शामिल रहा। इस मौके पर तहसीलदार जीएस बैरवा, दिनारा थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर, हैंड कांस्टेबल सुभाष कुमार., बी.एल.त्रिपाठी, बी.डी. बडगुजर, आर.एस. तोमर, श्यामविहारी, गौतम कुमार ,आर. के. गुप्ता राजेन्द्र गणेश,पी. एन. मिश्रा धीरज दास, झुनाराम, बीआरसी अफाक हुसैन, सतीश फौजी, किशनलाल राय, बीपी यादव, डैनी ठाकुर, अनीष खान, अजय बानखेडे, नरेश सुहाने, सत्यम गुप्ता, अभी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *