सीआईएसएफ के जवानों ने जरूरतमंदों तक पहुंचाया राशन,सोशल डिस्टेंस का रखा ध्यान

झाँसी। केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक खाद सामग्री पहुंचाई जा रही है। ग्राम गोरामछिया इलाके की आदिवादी बस्ती में करीब 60 परिवारों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते व कराते हुए राशन वितरण किया गया । साथ ही जवानों द्वारा कोरोना महामारी से बचने के कारगर उपाय भी बताए गए।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कहर के कारण लोगों को घरों के अंदर ही रहना पड़ रहा है ऐसे में मजदूर वर्ग की स्थिति बेहद ही चिंताजनक हो गई है। क्योंकि समस्या है दो वक्त की रोटी की। जिसके लिए शासन-प्रशासन भी लगा हुआ है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इसके अलावा दानवीर सामाजिक संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं। इन दानदाताओं में परीक्षा थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत सीआईएसएफ के जवानों ने भी गरीब असहाय परिवारों का सहारा बनने का जिम्मा उठाया है। असिस्टेंट कमांडेंट अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी हुई कि गोरामछिया में ऐसे मजदूर जो पूरी तरह स्टोन क्रेशर पर आश्रित थे लॉकडाउन के चलते प्लांट बंद हो जाने से इनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई जिसको देखते हुए सभी जवानों के सहयोग से यहां खाद्य सामग्री बांटी गई और आगे भी ऐसी अन्य बस्तियों को चिन्हित कर वहां भी राशन पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान उपकमांडेंट विनोद दावडे, इंस्पेक्टर रमेश भाकुनी, इंस्पेक्टर मुकेश भाकुनी, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर धीरज गुप्ता, एसआई अरविंद राय, एसआई डेविड खालको, एसआई आरएस सिंह, अजी केए, संजू एस, जीसाद एएस गोपी हेमंत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *