सिग्नल एवं टेलीकॉम के कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों से चल रहा गुड्स टेªनों का संचालन

प्रतिदिन 45 मालगाड़िया हो रही आवश्यक सामग्री लाने-ले जाने के लिए संचालित
झांसी। पूरे देश कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन की स्थिति में जहां ट्रेनों का परिचालन पूर्णतः बंद है वहीं आवश्यक सामग्री को निर्बाध रूप से देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाने के कार्य मे रेलवे जुटा है। जहां केंद्र एवं राज्य सरकारों ने सभी नागरिकों को घर पर रहने के लिए निर्देशित किया है। वहीं सैन्यबल, डॉक्टर्स के साथ साथ समस्त रेलकर्मी कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे हैं। उत्तर मध्य रेलवे के हजारों रेलकर्मी प्रतिदिन कोरोना वायरस के डर का सामना करते हुए गुड्स ट्रेनों का संचालन बिना किसी रुकावट के कर रहे हैं।
ट्रेन संचालन में सिग्नल एवं टेलीकॉम की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए झांसी मंडल के सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के सैकड़ों कर्मचारी कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता व लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुये फील्ड एवं कंट्रोल सेंटर में डटे हुए हैं। इनकी कर्तव्यनिष्ठा के चलते अविलम्ब ट्रेन संचालन किया जा रहा है। झांसी उत्तर मध्य रेलवे का एक महतव्पूर्ण स्टेशन है। यह लगभग 2.5 किलोमीटर क्षेत्रफल मे विकसित है। इसकी अप एवं डाउन 10 लइनो पर गाडियो का संचालन रूट रिले इंटरलॉकिंग के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमे लगभग 2000 रिले, सिग्नल, पॉइंट ग्रुप,रुट ग्रुप के माध्यम से सिगनलो का संचालन होता है। गाडियो का सुचारू रूप से परिचालन सिगनलो पर ही निर्भर है। अतः सिगनल का बिना त्रुटि के कार्य करना अति आवश्यक है। सिगनल विभाग के कर्मचारीयों द्वारा दिशा निर्देश का पालन करते हुये सामाजिक दूरी बनाकर न्यूनतम स्टाफ की सहायता से इंडोर एवं आउटडोर सिग्नल उपकरणों का अनुरक्षण भलीं भांति किया जा रहा है। इसी के फलस्वरूप झांसी स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 45 मालगाडियों का संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है। मंडल के अन्य स्टेशनों जैसे बिजोली, करारी, मुस्तरा, ओरछा, स्टेशनों पर भी कर्मचारीयों द्वारा सभी नियमो का पालन करते हुये सिगनल उपकरणों का अनुरक्षण किया जा रहा है। अपने परिवार से दूर रहकर, देश की चुनौतियों को समझते हुए प्रत्येक रेलकर्मी दिन-रात अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिससे आवश्यक सामग्री जैसे कोयला, डीजल, पेट्रोल, चिकित्सा सामग्री, अनाज, सब्जी, फल, दूध, सब्जी इत्यादि खाद्य सामग्री की आपूर्ति निर्बाध की जा सके। कोरोना वायरस के प्रकोप में इन रेल कर्मचारियों की अपने कर्तव्य के प्रति लग्न एवं देश सेवा की भावना अति सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *