सावन के पहले सोमवार को शिववालयों में रही भीड़

झांसी। पिछले कुछ दिनों से जिले में एकाएक कोरोना संक्रमितों की संख्या में बाढ़ सी आ गई है। इसको लेकर प्रशासन लोगों को आगाह करने में जुटा हुआ है। हालांकि इस सबके बाबजूद सावन का पवित्र महीना शुरु होते ही आज पहले सोमवार पर नगर के शिवालयों पर श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। कोरोना का इतना भय होने के बाद भी छोटे-छोटे शिवालयों पर भी लोगों का जमावड़ा रहा। लोगों ने भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना भी की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने देवालयों का भ्रमण कर नियमों के पालन के लिए श्रृद्वालुओं से अपील की। साथ ही उन्होंने श्रावण मास के शुभारंभ के पर विभिन्न देवालयों में होने वाले जलाभिषेक के दृष्टिगत शारीरिक दूरी का पालन कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण कर वहां डियूटी पर लगे संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वही सुबह से ही नगर के शिवालयों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। इसको लेकर वहां मौजूद मंहतों ने पांच-पांच श्रृद्वालुओं को दो गज की दूरी बनाकर मंदिरो में प्रवेश कराकर जलाभिषेक कराया। वही गोविन्द चैराहे स्थित मढिया महादेव, सिद्वेश्वर मंदिर, नगरा नैनागढ, सीपरी बाजार सहित तमाम स्थानों पर श्रृद्वालुओं की भीड़ उमड़ी। वही शिवालयों में हर हर भोले नाथ के जयकारों से गुजामय हो गया। मंदिरों में पुलिस कर्मियों की तैनाती रही है। जो लोगों को दो गज की दूरी सहित कोविड-19 के नियमों का पालन कराते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *