सामुदायिक किचन भूखों पहुंचा रहा भोजन, कई संस्थाएं कर रही सहयोग
झांसी। कोरोना वायरस के रूप में विश्व व्यापी आपदा से निपटने के लिए हर कोई अपने स्तर से प्रयासरत हैं, मदद के लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे है। जनपद में कुछ समूहों ने भूखों तक खाना पहुंचाने की कमान संभाली है। सामुदायिक किचन के नाम से शुरू किया गया प्रयास यही कर रहा है। इस किचन के माध्यम से प्रतिदिन करीब 500 लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है।
सामुदायिक किचन के मार्गदर्शक रोटरी क्लब के आलोक कनकने ने बताया कि जिस समय प्रधानमंत्री के द्वारा लॉकडाउन की घोषणा हुई थी, उसी समय उनके मन में खाने को लेकर बढ़ने वाली समस्या का विचार आया। खाना वितरण के लिए अनुमति मांगी और प्रशासन से अनुमति के साथ ही उन्हंे बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे में खाना बनाने की भी अनुमति मिल गई। जहां वह खाना बनवाकर बाहर से आये मजदूरों को वितरण करने का कार्य किया जा रहा था। धीरे धीरे उनके पास बाकी जगह से भी भोजन आपूर्ति की मांग आने लगी, क्लब के सदस्यों एवं नगर के कुछ प्रबुद्ध जनों ने आगे आकार इसमें सहयोग किया।
खाना वितरण में अहम भागीदारी रॉबिनहुड़ आर्मी ग्रुप निभा रहा है। इस ग्रुप के युवा हर समय खाना वितरण करने के लिए तैयार रहते है । इस ग्रुप के सदस्य नितिन तरैटिया बताते है कि ग्रुप में ज्यादातर सदस्य कॉलेज जाने वाले छात्र है और हम वित्तीय रूप से उतनी मदद नहीं कर सकते तो हमने सोचा कि हम खाना वितरण के लिए मदद करेंगे। प्रशासन ने अनुमति मिलने के बाद हमें जहां भी खाना वितरण के लिए बोला गया उस एरिया में या पास रहने वाले सदस्य ने खाना वितरण किया। हालांकि सामुदायिक किचन के नाम से शुरू किया गया यह प्रयास आलोक कनकने एवं देव प्रिया उक्सा ने किया था। लेकिन अब इसे जिला प्रशासन के स्तर से भी मान्यता प्राप्त हो गयी। गत दिवस ऐसे ही समूहों के कार्य विघटन के ऊपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें कंट्रोल रूम द्वारा क्षेत्र बांटे गए हैं।
खाना बनाने से लेकर वितरण तक रखी जा रही है सावधानियां
सामुदायिक किचन के सहयोग में नगर निगम भी कार्य कर रहा है, किचन की सफाई का जिम्मा नगर निगम ने ले रखा है, इसी के साथ खाना बनाते समय साफ सफाई और वितरण के समय सामाजिक दूरी बनाए रखने का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बताया गया कि खाद्य आपूर्ति के लिए कंट्रोल रूम नंबर 7754076046 व 0510-2470563 पर सम्पर्क कर सकते है।