सामाजिक नहीं, शारीरिक दूरी बनाना है जरूरी: मनीराम कुशवाहा
झांसी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में कांग्रेस के सिपाही कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना जैसी भीषण महामारी के दौरान कांग्रेस हेल्पलाइन पहुंचा रही हैं लोगो के पास मदद। आज अलीगोल खिड़की बाहर, नई बस्ती आदि क्षेत्रों में सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस हेल्पलाइन समिति के सदस्य मनीराम कुशवाहा ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से निपटने के लिए शारीरिक दूरी बनाए,न कि सामाजिक दूरी। सामाजिक दूरी बनाने से इस महामारी से नहीं निपटा जा सकता है, इसके लिए एक दूसरे की मदद और सहयोग की जरूरत है। इसे धर्म और संप्रदाय की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। सरकार जो भी घोषणा कर रही है वह वास्तविकता से परे है। चाहे मजदूरों की भेजने की व्यवस्था हो अथवा उन्हें राहत राशि देने का मामला। आए दिन समाचार पत्रों में इस तरह के समाचार प्रकाशित हो रहे हैं। इसी प्रकार रेड जोन हॉटस्पॉट व कैंटोनमेंट क्षेत्रों की जनता को भी दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा खाद्य सामग्री मिलने में दिक्कतें हो रही हैं। इसी के चलते कांग्रेस मानवाधिकार विभाग के जिलाध्यक्ष रघुराज शर्मा ने कहा कि जहां एक ओर देश के कर्मचारी अपनी जान हथेली पर लेकर कोरोना जैसी भीषण महामारी के दौरान कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके वेतन भत्ते काटे जा रहे हैं। सरकार अपने खर्चों में कटौती नहीं कर रही है और कर्मचारियों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोक डाउन 3 के दौरान ग्रीन जोन में शराब गुटका की बिक्री प्रारंभ करने जा रही है। जबकि लोगों के पास घर के किराए हेतु, बिजली पानी के बिल चुकाने स्कूल की फीस के लिए, इलाज के लिए तथा अपने परिवार की भूख मिटाने के लिए पैसे नहीं है और सरकार शराब पर खर्च का रास्ता खोल रही है, जिससे पारिवारिक कलह के साथ अपराधों में भी वृद्धि होगी। वैसे भी वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ा हुआ है। इस अवसर पर वक्ताओं ने झांसी के युवा छात्र नेता नावेद खान जी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।