सात बंग्लादेशी युवक हुए गिरफ्तार
झांसी। बबीना थाना पुलिस ने मछली का तेल बेच रहे एक बंगलादेशी विदेशी युवक को दबोच लिया। इसके बाद उससे पूछताछ कर एलआईयू निरीक्षक को सूचना देने के बाद 6 और बंगलादेशियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मामले की आई व एटीएस को सूचना दे दी गई है। बताया गया कि पकड़े गये युवकों के पास से कोई भारत यात्रा संम्बधित दस्तावेज नहीं मिले। वही पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने जुटी हुई है।
शुक्रवार को बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह पुलिस बल के साथ बीएचईएल के पास गश्त कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध युवक वहां मछली का तेल बेचते हुए दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने उसे पकड़कर कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम 27 वर्षीय हाक शेख निवासी सिंगारा ढाका बंग्लादेश विदेशी बताया। बंग्लादेशी होने पर पुलिस सकते में आ गई और मामले की सूचना उच्चाधिकारी व एलआईयू निरीक्षक को दी। इसके बाद पकड़े गये युवक से पूछताछ के बाद 6 और बंग्लादेशी युवकों को कर्मा होटल बस स्टैण्ड से दबोच लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम 28 वर्षीय मिलन शेख, 27 वर्षीय मुकुल शेख, 38 वर्षीय मोनू वैध, 19 वर्षीय सीजर शेख, 25 वर्षीय असिलम शेख व 22 वर्षीय पालन शेख निवासीगण नादौर सिंगारा ढांका बंग्लादेश बताये। बताया गया कि पकड़े गये युवकों ने अवैध रूप से भारत-बंग्लादेश की सीमा को पार करके भारत में प्रवेश किया है। इनके पास से कोई भी भारत यात्रा से संम्बधित दस्तावेज नहीं मिले। जो विदेशी अधिनियम की धारा के तहत दण्डनीय अपराध है। वही पुलिस ने आई व एटीएस को सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया कि पकड़े गये युवकों से उच्चाधिकारी गहनता से पूछताछ कर जानकारी हासिल कर रहे है।