सर्राफा बाजार के लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर बरसाए फूल

शनिवार को कोरोना मरीज मिलने पर टीम ने की विजिट
झांसी। जनपद में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते जांच में लगे स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सोमवार को सर्राफा बाजार के लोगों ने जांच के लिए आई स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर फूल बरसाए।
स्थानीय पार्षद बंटी उर्फ मुकेश सोनी ने बताया कि इस मुश्किल समय में स्वास्थ्य कर्मी ही असली योद्धा हैं जो अपनी चिंता न करते हुये कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में जांच में जुटे हैं। आज उन पर फूल बरसाकर हमने न सिर्फ उनका मनोबल बढ़ाया बल्कि यह हमारा उनके लिए संदेश था कि हम इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं।
कंटेनमेंट जोन देख रहे डीईआईसी मैनेजर डॉ. रामबाबू ने बताया कि शनिवार को जनपद के कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार के दीक्षित बाग के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके चलते इस एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। आज यहां जिलाधिकारी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य टीम जांच के लिए पहुंची थी। स्वास्थ्य कर्मियों का इस तरह का स्वागत सराहनीय है। जनपद में वर्तमान में 60 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। सराफा बाजार टीम विजिट में टीम लीड डॉ. राहुल दीक्षित, रिशु सिंह, एएनएम राधा रानी, जयंती देवी सहित आशा अरुणा कुमारी व पुष्पा शाक्या उपस्थित रहीं।
संक्रमण से बचने के लिए अपनाएं चार मंत्र
कंटेनमेंट जोन के नोडल अधिकारी डॉ. एके त्रिपाठी ने सभी लोगों से अपील की, कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सावधानी अपनाते हुये सभी स्वस्थ्य व्यवहार के चार मंत्र जरूर अपनाए।
1-बाहर निकलने पर दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें।
2-बार-बार हाथ साबुन-पानी से धोये या सैनिटाइज करे।
3-सार्वजनिक स्थल पर मुंह व नाक को ढककर रखें।
4-लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *