सरकार की नीतियों की खिलाफ रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
झांसी। एनएफआईआर के आह्वान और नार्थ सेंट्रल इम्प्लॉइज संघ के महामंत्री आरपीसिंह के निर्देश में दूसरे दिन ऐसी लोको शेड में द्वार सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुये सचिव वीजी गौतम ने कहा कि सरकार निजीकरण की तरफ बढ़ती जा रही है, तेजस एक्सप्रेस को निजी हाथों में सौंप कर 150 पैसेंजर ट्रेनों को निजी कंपनियों को सौंपी जा रही है। संघ के महामंत्री वीपीएस चन्देल ने निजीकरण के साथ न्यू पेंशन स्कीम से कर्मचारियों के भविष्य को खतरा बताया। प्रदर्शन व द्वार सभा का संयोजन विवेक चड्डा व आभार उमर खान ने किया। इस मौके पर केपी अहिरवार, कालूराम कुशवाहा, धर्मेंद्र, राजकुमार थापक, अरविंद, रमेश कुमार, नितिन शर्मा सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।