सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था ने ही कोविड-19 के हालातों को संभाला: जिलाधिकारी
जिला अस्पताल में कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
झांसी। पिछले 6-7 महीनों से पूरा स्वास्थ्य महकमा कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने में दिन-रात जुटा हुआ है। इन विपरीत परिस्थितियों में जब अस्पताल बंद थे तब भी सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था ने ही कोविड-19 के हालातों को संभाला। इसी का नतीजा है कि आज जनपद में कोविड-19 को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। यह बात जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बुधवार को जिला अस्पताल में आयोजित कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी स्टाफ चाहे वह डॉक्टर हो, नर्सिंग स्टाफ हो, लैब टेक्नीशियन हो या वार्ड बाॅय सभी ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया है। बहुत से योद्धा कोविड-19 की चपेट में भी आये, लेकिन उन्हांेने अपना हौसला नहीं छोड़ा। सम्मान समारोह के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर है और इसी व्यवस्था से हम सभी आपसी समन्वय के साथ इस वैश्विक बीमारी का सामना कर सके, उन्होंने कहा कि इसी तत्परता और लग्न तथा विश्वास से साथ आगे भी इस लड़ाई में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस अवसर पर जिला अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डा. केके गुप्ता ने सभी स्टाफ के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हे बधाई दी और आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। सम्मान पाने वालों में राघवेंद्र चंदेल लैब टेक्नीशियन, पंकज दुबे, दीपक शाक्य, डा. आरकेएस मेहरा, आरके सक्सेना, एमएस राजपूत, बृजेश खरे, एके सिंह, प्रदीप यादव, नर्स ममता वर्मा, साधना सिंह, रिया, जय श्री, ड्राइवर बृजपाल, अरुण सिंह, अमित परिहार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। समारोह में संयुक्त निदेशक डा. जेके गुप्ता, वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अतुल गुप्ता, डा. आरके सक्सेना एवं जिला अस्पताल के कोविड-19 प्रभारी डा. नीरज सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रभात चैरसिया ने किया।