सरकारी आवासों से अवैध कब्जे हटाए जाने के लिए चलेगा अभियान
झांसी। सरकारी आवासों से अवैध कब्जे हबए जाने के लिए अभियान चलाया जाये। जनपद के समस्त शिवालयो में ब्रहममूर्त से ही जलाअभिषेक प्रारंभ कराये। साफ-सफाई के साथ विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। 9 मार्च को होलिकादहन और होली समारोह में कहीं भी अप्रिय घटना न हो। समारोह के आयोजकों से संवाद स्थापित करें और सकारात्मक रूप से उनसे जुड़े। उक्त सभी निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए उच्चाधिकारियों को दिये।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रशासनिक व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि विगत वर्षों में लगातार शिवरात्रि और होली पर घटनाओं में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोई घटना घटित ना हो। ऐसे जिले जहां पूर्व में घटना कोई घटना हुई है, वहा अवश्य पर्व की तैयारियों की गहन समीक्षा कर लें। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर एनजीओ व व्यापारियों के साथ श्रद्धालुओं की सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का भी प्रयास करें। शिवालयों के आसपास सफाई कर्मी तैनाती की जाये, ताकि गंदगी ना हो । इसके साथ ही शिवालयों के आसपास जैम की स्थिति ना हो, यातायात व्यवस्थित हो। उन्होंने भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी निर्देश दिए, ताकि उपद्रवियों पर नजर रखी जा सके। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में शिवालयों के रास्तों की सफाई, स्ट्रीट लाइट दुरस्त करने के साथ ही डस्टबिन लगाए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में आइजीआरएस पोर्टल जो अब समाधान पोर्टल बन गया, आरोग्य मेले का आयोजन, निराश्रित गौवंश, अवैध खनन तथा स्मार्ट सिटी की भी समीक्षा की। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए कहा कि फील्ड में जाते हैं तो ढेरो समस्या मिलती है। अधिकारी कई बार कहने के बाद भी जन सुनवाई नहीं करते है। जिलाधिकारी स्वयं व अपने अधिकारियों को प्रातः कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायतों को सुनने व उनके निस्तारण के निर्देश दिए। निराश्रित गौवंश की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड की चित्रकूट, बांदा व जालौन में प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजित कर समस्त गौवंश को ईयरटेक से आच्छादित किया जाए। गौ आश्रय स्थल में यदि गोवंश की मौत होती है तो उसे तत्काल दफनाए जाने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सरकार की छवि के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने खनन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बुंदेलखंड में अवैध खनन से रोका जाए। उन्होंने डीएमएफ के लिए प्लानिंग तय करते हुये व्यय करने का सुझाव दिया। इस मौके पर एनआईसी कक्ष में मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, एसएसपी डी प्रदीप कुमार, नगर आयुक्त मनोज कुमार,अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, एसडीएम राम अक्षयव्य चैहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।