सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये कुल 39 प्रार्थना पत्र
झांसी। गरौठा में मंगलवार को तहसील सभागर मे सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी गरौठा अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। तहसील दिवस में 39 प्रार्थना पत्र आये जिनमें पुलिस से संम्बन्धि 7, राजस्व के 5, समाज कल्याण से 4, विकास के 5, पूर्ति विभाग 3, विद्युत से 4 तथा अन्य विभागो से सम्बन्धित 11 प्रार्थना पत्र आये। उपजिलाधिकारी ने सभी फरियादियांे की फरियाद को गंम्भीरता पूर्वक सुना तथा सम्बनिध अधिकारियों को सौंपते हुये शीघ्र ही निस्तारण करने को कहा। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमान्शु गौरव, तहसीलदार मनोज कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजयपाल सिंह, ककरबई थाना प्रभारी विवेक कुमार मौर्य के अलावा सर्किल के एसआई सहित जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।