समुदायिक केन्द्र से लेकर कई गाॅवों में किया प्रमुख सचिव ने औचक निरीक्षण

झांसी। नगर में प्रमुख सिचव सुरेश चन्द्र श्रम एंव सेवा योजना विभाग उ0प्र0 द्वारा समुदायिक स्वास्थ केन्द्र से लेकर बबीना ब्लाॅक के कई ग्रामों में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रातः 10ः30 बजे स्वास्थ केेन्द्र बबीना का औचक निरीक्षण किया सर्वप्रथम ओपीडी रजिस्ट्रेशन कक्ष , चिकित्सक ओपीडी क़क्ष, जननी सुरक्षा वार्ड, इमरजेन्सी कक्ष, टीकाकरण कक्ष, आयुष दवा वितरण केन्द्र, एलोपेथिक दवा वितरण केन्द्र, एवं आॅफिसो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालयों में होने  वाले प्रसव के बारे में जानकारी एवं वाहय रोगियों और अन्तः रोगियों के स्थिति के बारे मे जानकारी लेते हुये आयुष चिकित्सक डाॅ जीएस गुप्ता से पूछा गया की प्रतिदिन कितने मरीज लाभन्ति हो रहे है। एवं आॅफिस के निरक्षण के दौरान आशा भुगतान, की स्थिति एवं भुगतान की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी ली इसके साथ ही चिकित्सालय की साफ सफाई का निरीक्षण किया गया। वही अधीक्षक डाॅ अंशुमन तिवारी द्वारा प्रमुख सचिव को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2019 में दिसम्ंबर माह तक ओपीडी 161014 एवं आईपीडी 10567 संस्थागत प्रसव 1344 जननी सुरक्षा योजना लाभार्थी भुगतान 1130 हुआ है। जबकी इसी अवधि में विगत वर्ष ओपीडी 160435 आईपीडी 10233 संस्थागत प्रसव 1151 एवं जननी सुरक्षा योजना लाभार्थी भुगतान 1151 का हुआ था। स्वास्थ केन्द्र के औचक निरीक्षण के बाद प्रमुख सचिव द्वारा बबीना ब्लाॅक के ग्राम गनेशपुर में बन रहे महाविधालय का निरीक्षण किया गया। महाविघालय के बाद ग्राम पंचायत घिसौली में बने गौशाला का निरीक्षण किया। जिसमे गायों को मिलने वाला भोजन की जानकारी ली गई। पशु चिकित्सको द्वारा गायो के रख रखाव के बारे मे विस्तार से जानकारी ली गई जिसमे भूसे के गोदम का निरीक्षण, भूसे की स्थिति, भूसे के रेट, आदि । प्रमुख सचिव द्वारा गाय को गुड़, चारा खिालाकर निरीक्षण समाप्त किया । गौशाला से खुश होकर ग्राम प्रधान की सहारना कि। आंगे इसी प्रकार गौशाला को चलाने की बात कही। गौशाला के निरीक्षण के बाद गाॅव के पूर्व मा0 विधालय में सर्वप्रथम पूर्व ब्लाॅक प्रमुख विरेन्द्र सिंह जुदेव द्वारा प्रमुख सचिव को माला पहनाकर स्वागत किया गया। वही स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाइ गई स्व र्निर्मित वस्तुओं के स्टाॅल पर जाकर उनसे जानकारी ली गई। जिसमे ग्राम सिमराबारी के करीला माता द्वारा पैरदान हाॅथ से बना हुआ,  नव सर्जन समूह द्वारा अखबार की कतरन से बनाये जाने वाले घर के सजावट के उत्पादन को देखा गया। अंत में स्कूल परिसर मे चैपाल लगाकर गाॅव के लोगो से गाॅव की समस्याओ के बारे मे जानकारी ली गई जिसमे प्रमुख सचिव द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई महत्वापूर्ण योजनाओ के बारे मे ग्रामीणो को जानकारी दी गई जिसमे प्रधाननमंत्री आवास योजना, बृद्वा पैंशन, किसान समान राशी, श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीकरण कि जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान श्रीमती कृष्णा सिंह द्वारा प्रमुख सचिव को गाॅव की सबसे गम्ंभीर समस्या से अवगत कराया जिसमे गाॅव में इंण्टर काॅलेज न होने के कारण गाॅव के लोग 8 वी तक ही शिक्षा ग्रहण कर रहे है क्योकि गाॅव से इंण्टर काॅलेज काफी दूर होने के कारण ग्रामीण अपने बच्चो को उच्च शिक्षा प्रदान नही कर पा रहे है। इंण्टर काॅलेज बनायो जाने के लिये प्रमुख सचिव को लिखित ज्ञापन दिया गया। गाॅव के लोगो ने विधुत विभाग की गौरलापरवाही को उजागर किया जिसमे ग्रामीण अॅचलों में योगी सरकार द्वारा 18 घंण्टे विजली देने के बादे को जूटा सावित करते हुये बताया कि गाॅव मे पिछले कई महिनो से सिर्फ 8 घंण्टे ही बिजली आ रही है। वही बैठक मंे विधुत एसडीओ विधुत विभाग चैपल से नदारत दिखाई दिये विधुत विभाग के अधिकारीयो को फोन कर बैठक में बुलाना पड़ा। अधिकारीयों द्वारा आश्वासन देते हुये समस्याओं को एक सप्ताह में खत्म करने कि बात कही गई। सचिव द्वारा गाॅव में मिलने वाले राशन कोटे, आवास योजना, शुलभ शौचालयो के बारे मे ग्रामीणो से विस्तार से  जानकारी ली गई। अंत में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख तेज सिंह जुदेव, व पूर्व ब्लाॅक प्रमुख विरेन्द्र सिंह द्वारा स्मृति चिन्हे भेंट कर कार्यक्रम को समापन्न किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम, सदर उपजिलाधिकारी संजीव मौर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र सिंह निगम, परियोजना निदेशक राजकुमार गौतम, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन यादव, जगदीश राम, डीसी उपयुक्त मनरेगा राम अवतार सिंह, एकसीएन विधुत विभाग राजेश सिंह, एसडीओ विधुत विभाग महेश कुमार, मु पशु चिकित्साधिकारी डाॅ वाई एस तोमर, अधीक्षक डाॅ अंशुमन तिवारी, वे0 शिक्षा अधिकारी  हरवंश कुमार, वृहमनारायन श्रीवास्तव, डाॅ नागेन्द्र नारायण मिश्रा, खंण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा शल्य, पशु चिकित्सक डा. ऐके निरंजन, सचिव वेदप्रकाश, ज्ञानेन्द्र परिहार, प्रवेश कुमार राजपूत, उमाशंकर, संतोष, लेखपाल- कन्हैयालाल, लेखपाल साधुराम भारत सिंह पूर्व प्रधान, लाखन सिंह, ज्ञानचन्द्र जैन पूर्व मण्ंडल अध्यक्ष भाजपा, कीरत सिंह, प्रधान पति महादेव सिंह, ध्रमेन्द्र राय प्रधान, प्रधानपति राघवेन्द्र कुशवाहा, जितेन्द्र यादव पुरा, रिंकेश सिंह, शहिद खाॅन, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *