समाजसेवियों ने थानाध्यक्ष को सौंपी मुख्यमंत्री राहत कोष की चेक

टोड़ीफतेहपुर। कोरोना वायरस की महामारी से पूरा देश परेशान है और देश की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा दिखाते हुए गरीब असहाय निराश्रित लोगो के घरों तक खाद्य सामग्री एव भोजन के पैकेट पहुँचा कर व्यवस्था की जा रही है समाजसेवियों द्वारा ऐसे अनेको राहत कार्य किये जा रहे है।
देश मे कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी में जो व्यक्ति देश को राहत धनराशि देना चाहता है बो व्यक्ति मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा सकता है।कमलेश चैहान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में इक्यावन सौ रुपये की धनराशी जमा की। ग्राम पाण्डवहा निबासी कमलेश सिंह चैहान ने देश के लिए कुछ करने का जज्बा दिखाते हुए कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते मुख्यमंत्री राहत कोष में 5100 सौ रुपये की चेक थाना अध्यक्ष शेरपाल सिंह को सौपी और बताया कि सभी क्षेत्रवासी लॉक डाउन का पालन करे एव कोरोना वायरस के संक्रमण को देश से भगाने में शासन एव प्रशासन का पूरा सहयोग करे।थाना अध्यक्ष शेरपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की जनता का लॉक डाउन में पूरा सहयोग मिल रहा है एव जो भी समाजसेवी संस्था और कस्वा एव क्षेत्र का व्यक्ति राहत कोष में धनराशि देना चाहे वो व्यक्ति दे सकता है। थानाध्यक्ष को चेक सौपते समय श्यामाकांत पाण्डवहा, घनेन्द्र यादव प्रधान बेरबई सहित समस्त पुलिस स्टाप मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *