समाजवादियों ने मनाई छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथी

झांसी। सामाजवादी पार्टी ने प्रधान कार्यालय पर स्व. जनेश्वर मिश्र जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें माल्यापर्ण कर याद किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव जी ने मिश्र जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर और उन्हें नमन किया और कहा कि स्व. मिश्र जी बेहद ही सरल व सहज स्वभाव के धनी थे। समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे ‘छोटे लोहिया’ के नाम से प्रसिद्ध थे। वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे। उन्होने मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर, एच डी देवगौड़ा और इंद्रकुमार गुज़राल के मंत्रिमण्डलों में काम किया। सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला
इसी क्रम में कार्यालय प्रभारी व जिला सचिव के.के.सिंह यादव जी ने बताया कि मिश्र जी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक कला वर्ग में प्रवेश लेकर हिन्दू हास्टल में रहकर पढ़ाई शुरू की और जल्दी ही छात्र राजनीति से जुड़े। छात्रों के मुद्दे पर उन्होंने कई आंदोलन छेड़े जिसमें छात्रों ने उनका बढ-चढ़ कर साथ दिया। 1967 में उनका राजनैतिक सफर शुरू हुआ। वह जेल में थे तभी लोकसभा का चुनाव आ गया। छुन्नन गुरू व सालिगराम जायसवाल ने उन्हें फूलपुर से विजयलक्ष्मी पंडित के खिलाफ चुनाव लड़ाया। चुनाव सात दिन बाकी था तब उन्हें जेल से रिहा किया गया। चुनाव में जनेश्वर को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विजय लक्ष्मी पंडित राजदूत बनीं। फूलपुर सीट पर 1969 में उपचुनाव हुआ तो जनेश्वर मिश्र सोशलिस्ट पार्टी से मैदान में उतरे और जीते। लोकसभा में पहुंचे तो राजनारायण ने ‘छोटे लोहिया’ का नाम दिया। वैसे इलाहाबाद में उनको लोग पहले ही छोटे लोहिया के नाम से पुकारने लगे थे।
इस अवसर पर डेनियल साइमन, आरिफ खान, नवीन यादव, विजय यादव, ठाकुर हर्ष सोलंकी, अरुण यादव, तरुण यादव, राहुल यादव, डॉ अभिषेक सोनी, असेन्द्र सिंह,  कुलदीप यादव, अमित यादव, मजहर अली, फिरोज राइन, छोटू यादव, राहुल महालया,दशरथ यादव, महाराज सिंह पाल, संदीप यादव, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव के.के.सिंह यादव ने किया और आभार जिला महासचिव भगवत राजपूत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *