सभासदों ने राशन कार्डो की जांच कराये जाने की डीएम से की मांग
टोड़ीफतेहपुर। नगर पंचायत के सभासदों ने अन्त्योदय राशन कार्डो की डोर टू डोर सर्वे कराये जाने की जिलाधिकारी से शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए मांग की है।सभासदों ने बताया कि अपात्रों के नाम पर अन्त्योदय कार्ड जारी कर दिए गए है। जबकि पात्र व्यक्ति आज भी कार्ड पाने के लिए दर दर भटक रहे है।
पूर्ति विभाग टहरौली को अपात्रों के नाम पर जारी अन्त्योदय राशन कार्डों की पूर्ण जानकारी होने के बाबजूद भी आज तक जांच नही कराई गई है। जिन लोगो के नाम पर अन्त्योदय कार्ड जारी है उनके पास सारी सुख सबिधाये उपलब्ध है और 50 प्रतिशत ऐसे परिवार है जो अपात्रता की श्रेणी में आते है फिर भी उनकी पत्नियों के नाम पर अन्त्योदय कार्ड जारी है।गरीब तबके के परिवार बाले आज भी दर दर की ठाकरे खा रहे है और पूर्ति विभाग द्वारा उन्हें पात्र गृहस्थी का कार्ड थमा दिया गया है। सभासदों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए बताया कि किसी सक्षम अधिकारी से अन्त्योदय कार्डो की डोर टू डोर सर्वे कराई जाए और गरीबो का हक गरीबो को दिलवाया जाय। नगर पंचायत में तीन राशन विक्रेताओं की दुकाने है जिन पर कुल 507 अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न दिया जाता है जिसमे 50 प्रतिशत अपात्र अन्त्योदय कार्डो का खाद्यान्न ले रहे है। जिनके पास पक्का मकान,वाहन एव जमीन भी उपलब्ध है। जांच टीम को गुमराह करके अन्त्योदय राशन कार्ड प्राप्त कर लिए है क्योकि महिला के नाम पर है राजस्व अभिलेखों में कही भी जमीन दर्ज है नही पति के नाम पर जमीनें दर्ज है राशन कार्ड महिलाओ के नाम पर जारी किये जाते है उसी का अपात्रों द्वारा पूरा फायदा लिया गया है। इस दौरान सभासद राजकुमार दुवे, मेवाराम राय, कविता आर्य, दिनेश आर्य ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देते हुए जिलाधिकारी से राशनकार्ड की डोर टू डोर जाँच कराये जाने की माँग की है।