सफाई कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों को हटाने का किया विरोध
झांसी। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त मनोज कुमार को पत्र देकर डोर टू डोर कचड़ा क्लेक्शन कम्पनीयों के सफाई कर्मचारियों को हटाने का विरोध किया। साथ ही मांग की गई की कर्मचारियों को नही हटाया जाये। जबकि कोरोना वाॅयरस के कहर के चलते सैकड़ों नियमित, संविदा व आउटसोर्स सफाई कर्मचारियांे का सहमति पत्र देकर एक दिन का वेतन मुख्यमन्त्री कोरोना राहत कोष में दिया गया। इस दौरान केशव वाल्मीकि, विकास हवलदार, दिनेश, डीके पथरौल, चन्दप्रकाश माते, चैधरी नरेश महरोलिया, अरविंद पुजारी, अजय नरवंशी, जीतू महन्त व शुभम आदि मौजूद रहे।