सफाई कर्मचारियों को दिया श्री फल, पहनाई माला
झांसी। कोरोना के कहर से बचने के लिए पूरा देश लाॅकडाउन के दौर से गुजर रहा है। लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। ऐसे में सफाईकर्मी,चिकित्सक,पुलिसकर्मी व सामाजिक संस्थान अपनी जान की परवाह न करते हुए क्षेत्र में अपने कार्याें को अंजाम दे रहे हैं। इनका उत्साहवर्धन करते हुए नगर के बड़ागांव गेट बाहर वार्ड नं. 50 डड़ियापुरा में कोरोना महामारी के दौरान सफाईकार्य में कार्यरत 25 कर्मचारियों को पार्षद ने सम्मानित किया।
पार्षद किशोरीलाल रैकवार व उनके सहयोगियों ने सभी कर्मचारियों को श्रीफल देकर फूलांे की मालाओं से अलंकृत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र भी भेंट किए। पार्षद किशोरीलाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में लोग अपने घरों में हैं। कोरोना का कहर रुक सके और नगर व वार्ड के लोग संकट से बच सकें इसलिए सभी सफाईकर्मी अपना परिवार छोड़कर अपनी जान की चिंता छोड़कर सफाई कार्याें में लगे हुए हैं। क्षेत्रीय पार्षद किशोरी रायकवार ने वार्ड के 25 सफाई कर्मचारियों को व व उनकी सहयोगी लीला देवी कुशवाहा ने महिला सफाई कर्मचारियों को तिलक लगा माला पहनाई। साथ ही साल ओढ़ाकर सभी कर्मचारियों को पार्षद द्वारा सम्मानित किया गया। वार्ड में सफाई के कार्य की जिम्मेदारी संभालने वाले सफाईकर्मियों में कमल, पवन, दीपक, रोहित, पुरुषोत्तम, रवि, अजय,श्रीमति रामा देवी ,सावित्री बविता,ममता,पूजा उषा रानी व बाला आदि शामिल रही। इस दौरान आचार्य अविनाष मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अंकित साहू,रामेश्वर रायकवार सूरज कोठारी, मनोज रायकवार सोनू राजा, सोहन लाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।